
हर्षल और अंजलि को स्वर्ण पदक
भोपाल. मध्यप्रदेश राज्य कैडेट अंडर-17 फेंसिंग चैंपियनशिप में अकादमी के हर्षल भक्ते और अंजलि बाथरे ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। ग्वालियर ने तीन और टीकमगढ़ ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पदक विजेता खिलाड़ी हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। तात्या टोपे स्टेडियम में खेली गई प्रतियोगिता के फोइल बालक में हर्षल ने टी साई संकेत को हराकर स्वर्ण जीता।
ग्वालियर के उस्तात सिंह और भोपाल के प्रणय शर्मा को कांस्य पदक मिले। बालिका वर्ग में ग्वालियर की अचिंत कौर ने भोपाल की हिमांशी रावत को हराकर स्वर्ण जीता। संस्कृति और प्रांजल जैन को कांस्य पदक मिला। ईपी बालक वर्ग में ग्वालियर के अंकित शर्मा ने स्वर्ण, भोपाल के आर्यन सेन ने रजत, भोपाल के भव्य सिसोदिया और हर्षित दिवेकर ने कांस्य पदक जीते।
बालिका वर्ग में भोपाल की अंजलि ने सागर की प्रज्ञा सिंह को हराकर स्वर्ण जीता। राजगढ़ की पूजा दांगी और भोपाल की अंजू राजा ने कांस्य पदक जीते। सेबर बालक वर्ग में ग्वालियर के शाश्वत कटारे ने जागृत को हराकर स्वर्ण, विवेक और पुष्कर ने कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में टीकमगढ़ की रक्षा राजा ने स्वर्ण, ग्वालियर की रितिका राजपूत ने रजत और ग्वालियर की हिमांशी व भिंड की परी सिंह ने कांस्य पदक जीते।
देवांश अंडर-17 मप्र क्रिकेट टीम के कप्तान
भोपाल. मप्र अंडर-17 शालेय क्रिकेट टीम घोषित की गई है। टीम की कमान शहर के देवांश यदुवंशी को सौंपी गई है। टीम 3 जनवरी से दमनद्वीव में आयोजित एसजीएफआई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम का कैंप इंदौर में 27 नवंबर से चल रहा है। टीम में इनके अलावा अथर्व महाजन, सागर यादव, मीत त्रिपाठी, रजनीश पटेल, विभुम द्विवेदी, युवराज चौधरी, सारांश सुराना, वेदांत जाचक, राज राय, आयुष यादव, निशांत सिंह, रोहित चौबे, अथर्व यादव, आयुष राजपूत, आकाश लोधी शामिल हैं। अतिरिक्त खिलाड़ी में जतिन मेवाड़ा, अथर्व नायडू, अरवाज खान, शक्ति प्रसाद सोनी, शिवांश साहू और हर्ष माली चुने गए हैं।
Published on:
30 Dec 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
