17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा की मनु भाकर ने जीते तीन स्वर्ण पदक

मप्र की पैरा शूटर रूबीना को दोहरी सफलता, 63वी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप

2 min read
Google source verification
हरियाणा की मनु भाकर ने जीते तीन स्वर्ण पदक

हरियाणा की मनु भाकर ने जीते तीन स्वर्ण पदक

भोपाल. मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की पैरा शूटर रूबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा महिला स्पर्धा के जूनियर एवं सीनियर इवेंट में मध्यप्रदेश को दो स्वर्ण पदक दिलाए हैं। रूबीना ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 600 में से 558-558 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किए। गोरेगांव स्थित शूटिंग अकादमी में जारी 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को 10 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन व्यक्तिगत इवेंट में हरियाणा की मनू भाकर ने 241.5 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की शरवरी जितेन्द्र भोईर ने 238.4 अंको के साथ रजत पदक तथा उत्तरप्रदेश की देवांशी धामा ने 241.8 अंकों के साथ कांस्य जीते।

भाकर का जलवा

10 मी. पिस्टल यूथ महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की रिद्म सांगवान ने 240.7 अंकों के साथ स्वर्ण, महाराष्ट्र की शरवरी जितेन्द्र भोईर (237.5) ने रजत तथा राजस्थान की आध्या तायल (217.5) ने कांस्य अर्जित किया। 10 मीटर पिस्टल वुमेन व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की मनू भाकर (217.5) ने स्वर्ण, उत्तरप्रदेश की देवांशी धामा (237.8) ने रजत तथा हरियाणा की यशस्वनी सिंह देशवाल (217.7) ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

25 मी. रैपिड फायर पिस्टल में अनीस को स्वर्ण

जबकि 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल जूनियर बालक स्पर्धा में हरियाणा के अनीस ने स्वर्ण, पंजाब के राजकवंर सिंह संधू ने रजत तथा चंडीगढ़ के उदयवीर सिंह ने कांस्य पदक जीते। 25 मी. रैपिड फायर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में हरियाणा के अनीस ने स्वर्ण, राजस्थान के भावेश शेखावत ने रजत तथा चंडीगढ़ के विजयवीर सिंह सिद्धू ने कांस्य पदक जीता।

हरियाणा का दबदबा कायम

25 मी. रैपिड फायर पिस्टल जूनियर मेंस टीम इवेन्ट में हरियाणा 1701 अंकों के साथ पहले, पंजाब (1685) दूसरे और चंडीगढ़ (1684) तीसरे स्थान पर रहा। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन टीम इवेन्ट में हरियाणा (1713) पहले, आर्मी माक्र्समेनशिप यूनिट (1702) दूसरे और पंजाब (1695) तीसरे स्थान पर रहा। 10 मीटर पिस्टल यूथ वुमेन टीम इवेन्ट में 1695 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश पहेल, महाराष्ट्र दूसरे और हरियाणा (1690) तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार 10 मीटर पिस्टल टीम इवेन्ट में हरयिाणा ने पहला, पंजाब ने दूसरा तथा रेलवे ने तीसरा स्थान हासिल किया।