हां, आपकी जिंदगी ब्लेक एंड व्हाउट हो सकती है। लेकिन, कुदरत की इस अनमोल नेमत को हम ही बनाए रखते हैं और हम भी बिगाड़ लेते हैं। कई घंटों तक कम्प्यूटर पर काम करना, पौष्टिक आहार में कमी और धूल-मिट्टी के संपंर्क में आने के कारण आंखों में दिक्कतें बढ़ जाती है। बढ़ता प्रदूषण भी आंखों के खराब होने का बड़ा कारण है।