24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: 27 जिलों में अब भी अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ( Heavy Rain ) से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। मध्यप्रदेश की कई नदियां उफान पर आने से कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 06, 2019

FLOOD

Heavy Rain: 27 जिले अब भी अलर्ट पर, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

भोपाल। पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ( heavy rain ) से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। मध्यप्रदेश की कई नदियां उफान पर आने से कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। कालीसिंध, क्षिप्रा, गुनेरा, गुनेरी समेत शिवना नदी उफान पर है। निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को रेस्क्यू ( rescue in flood ) करके अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) ने शनिवार को भी भारी और अति भारी बारिश ( very heavy rainfall ) की चेतावनी ( alert ) जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है। प्रदेश के 26 जिलों में पहले से ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। पिछले 24 घंटों से कई जिलों में रुक-रुककर तो कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है।

उज्जैन में क्षिप्रा में उफान
महाकाल की नगरी उज्जैन में रुक-रुककर हो रही बारिश से क्षिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। रामघाट में सीढ़ियां डूब गई हैं। जीवाजी वैधशाला के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 37 मिमी, सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 31.9 मिमी और अब तक करीब 166.0 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश के कारण महाकाल में आने वालों पर भी असर पड़ा है। सामान्य दिनों में ढाई से तीन हजार श्रद्धालू पहुंचते हैं। वहीं शुक्रवार को 1500 से 1800 श्रद्धालु ही दर्शन करने पहुंचे।

नागदा में मंदिर डूबा
नागदा में हो रही लगातार बारिश से चंबल नदी उफान पर आ गई है। नदी के तट पर बना मां चामुंडा का मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

थांदला की पद्मावती नदी उफान पर
झाबुआ, थांदला और अलीराजपुर में भी लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। यहां तीन दिन से बारिश जारी है। बचाव कार्य के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं। निचली बस्तियों में पानी भर जाने के कारण कई लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो की बैठक बुलाकर ससमुचित प्रबंधन के बारे में तैयारी करने को भी कहा है। लगातार बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। आलम यह है कि दिन और रात के तापमान में महज 2.2 डिग्री का अंतर रह गया है।

शाजापुर में सवा दो इंच बारिश
शाजापुर से खबर है कि 24 गंटे से लगातार हो रही बारिश से सवा दो इंच पानी गिरा है। लखुंदर नदी के उफान पर आने के कारण जादमी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। रास्ते बंद कर दिए गए हैं। चीलर नदी पर स्थित महूपुरा रपटा भी भर गया है। शुजालपुर, सलसलाई, मक्सी समेत अन्य क्षेत्रों में भी बारिश के समाचार हैं। वहीं आगर जिले के सुसनेर, डोंगरगांव समेत अन्य जगह पर बारिश हो रही है।

खंडवा में सबसे अधिक बारिश
निमाड़ क्षेत्र के खंडवा जिले में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। तीन घंटे में ही साढ़े पांच इंच और दिनभर में छह इंच बारिश खंडवा में हुई। मंडला और नरसिंहपुर में सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई।
-भगवानपुरा के कई खेत तालाब में तब्दिल हो गए हैं। पानी भर जाने से किसान बोवनी नहीं कर पा रहे हैं।
-खालवा के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। लोगों की आवाजाही बंद है।

यहां भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को फिर 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि यह स्थिति रविवार सुबह तक वैध रहेगी। इसके अलावा बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है।

देपालपुर में हुई सबसे अधिक बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है। सागर, उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा रीवा व होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। प्रदेश के देपालपुर में 17, शाजापुर में 13, भोपाल, बदनावर में 12, इंदौर में 11, उदयपुरा, भाभरा, बालाघाट, टेहली में 10, उमरिया, गुढ़, सैलाना, जोबट, गौतमपुरा, अलीराजपुर, भिंड में 9 सेमी बारिश दर्ज की गई।

MUST READ
कई जिलों में बाढ़ के हालात, अति बारिश की भी चेतावनी, प्रशासन अलर्ट