मानसून की जबर्दस्त रफ़्तार, एक ही दिन में एमपी कवर, 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट
भोपालPublished: Jun 26, 2023 08:14:00 am
अगले 5 दिनों तक अच्छी बरसात का अनुमान, राजधानी भोपाल में भी खूब बरसा पानी, पूरे एमपी में हुई झमाझम बरसात
भोपाल. एमपी में मानसून जबर्दस्त रफ़्तार में आया। शनिवार को मंडला में दस्तक देने के बाद महज 24 घंटों में ही मानसून ने पूरा एमपी कवर कर लिया। रविवार को कई जगहों पर रातभर पानी गिरा। करीब 10 साल बाद ऐसी स्थिति बनी जब 24 घंटों में ही पूरे प्रदेश में मानसून आ गया। पूरे एमपी में झमाझम बरसात हुई। राजधानी भोपाल में भी रविवार शाम को खूब पानी बरसा। अगले 5 दिनों तक अच्छी बरसात का अनुमान जताया जा रहा है जबकि दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।