
MP Weather Update
Heavy Rain alert: पिछले एक सप्ताह से शहर में बारिश की गतिविधि पर रविवार को ब्रेक लग गया है। रविवार को पूरे दिन धूप खिलती रही। लोग उमस से बेहाल नजर आए। शहर में एक सप्ताह बाद शहर में दिन भर धूप का नजारा दिखाई दिया है।
फिलहाल कोई बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं है, मानसून ट्रफ भी ऊपर की ओर चली गई है, दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है, क्योंकि इस समय नमी अधिक है। ऐसे में हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है। हालांकि सोमवार को सुबह 5 बजे से बारिश का दौर शुरु हो चुका है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी शहर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस समय मानसून ट्रफ थोड़ी ऊपर चली गई है, लेकिन अब भी नमी बनी है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों तक कुल मिलाकर 78 घंटे ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर सहित इंदौर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, आसनसोल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
पिछले एक सप्ताह ताह से शहर में लगातार बारिश का क्रम चल रहा था। शनिवार से बारिश में थोड़ी कमी आई है, वहीं रविवार को दिन भर धूप रही। इसके चलते शहर के तापमान में साढ़े तीन डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम 23.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया था।
पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक छिंदवाड़ा के मोहखेड़ा में 128, भिंड के गोरमी में 99, मेहगांव में 98, रौन में 85, दतिया के सेवढ़ा में 85, ग्वालियर में 49.8, सिवनी में 21, मंडला में 19, मलाजखंड में 16.4, नौगांव में 16, छिंदवाड़ा में 13.4, सीधी में 10.2, खजुराहो में 5.8, जबलपुर में 4.5, उमरिया एवं बैतूल में में 3.4, टीकमगढ़, खंडवा एवं शिवपुरी में दो, धार में 1.5, नर्मदापुरम में 1.2, पचमढ़ी में एक, भोपाल में 0.8, सतना में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई।
Updated on:
28 Oct 2024 04:28 pm
Published on:
08 Jul 2024 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
