22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बिगड़ा मौसम, ओला वृष्टि के साथ हुई जोरदार बरसात, जानिए कहां रहेगी राहत

Heavy rain with hailstorm एमपी का मौसम एक बार फिर बदला है। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में कई जगहों पर जोरदार बरसात हुई।

2 min read
Google source verification
Heavy rain with hailstorm in MP

Heavy rain with hailstorm in MP

Heavy rain with hailstorm in MP एमपी का मौसम एक बार फिर बदला है। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में कई जगहों पर जोरदार बरसात हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे। प्रदेश के कई गांवों में देर रात ओला वृष्टि हुई जिससे फसलें प्रभावित हुईं। हालांकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम राहत भरा रहा है। मौसम विभाग ने मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में बादल छाने और इसके बाद कुछ जगहों पर लू चलने का अनुमान जताया है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों को छोड़कर अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रहने से राहत बनी हुई है।

मध्यप्रदेश में एक ओर जहां गर्मी की एंट्री हो चुकी है वहीं कहीं कहीं बादल भी बरस रहे हैं। कई शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है वहीं न्यूनतम तापमान भी 15-16 डिग्री हो चुका है। कुछ शहरों में सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन के साथ ही रात में भी गर्मी बढ़ी है। अल सुबह ही हल्की ठंडक रहती है।

फरवरी में कभी कम तो कभी ज्यादा तापमान के बीच सामान्य गर्मी रही लेकिन मार्च के शुरुआती दिन तापमान तेजी से बढ़ गया। राजधानी भोपाल के ही कई इलाकों में दो-तीन दिनों से बीच बीच में बादल छाए जबकि प्रदेश के उत्तरी इलाकों में रविवार को मौसम का मिजाज फिर से बदल गया।

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कई गांवों में आंधी चली और ओले गिरे। प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार रात बारिश के साथ ओले गिरे। मुरैना सहित आसपास के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में तेज हवाएं चलीं। बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।

बताया जा रहा है कि प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के सुमावली, दिमनी, अंबाह के मृगपुरा, मैथाना, लीला का पुरा, हंसराज का पुरा, नायक पुरा, बंधा और अजीत पुरा आदि गांवों में फसलों पर खासा प्रभाव पड़ा है।

अगले सप्ताह फिर गिर सकता है पारा

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार वर्तमान में गर्मी का अहसास हुआ है, कुछ हद तक गर्मी भी बढ़ी है लेकिन आगामी सप्ताह में पारा फिर लुढ़कने की संभावना है। उत्तर भारत में जमकर हो रही बर्फबारी का असर यहां भी पड़ सकता है।

बीते दो माह से वहां तेज बर्फबारी नहीं थी, अब अचानक बढ़ने से मप्र में भी ठंड का असर देखा जा सकता है। वहीं, कुछ जगह बारिश भी हो रही है, इसी कारण ठंडक की उमीद है। न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक आने की संभावना है वहीं, दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियश के आसपास आ सकता है।