
Heavy Rainfall
Heavy Rainfall: भोपाल में तेज बारिश का दौर थम गया है। दिनभर रिमझिम बारिश हो रही है। पिछले साल पूरे अगस्त माह में जितनी बारिश हुई थी, उससे दोगुनी से अधिक बारिश अगस्त के पहले सप्ताह में हो चुकी है। बीते पूरे दिन बादलों का डेरा रहा। दोपहर बाद कई हिस्सों में तेज बौछारें पड़ीं।
1 अगस्त से अब तक 252.1 मिमी बारिश हो चुकी है, पिछले साल अगस्त में महज 111.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो औसत से काफी कम थी। इस बार अब तक पूरे मानसून सीजन का कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी नागपंचमी के दिन एक बार फिर तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। कल से मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। आने वाले तीन चार दिन बहुत ज्यादा तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इस समय नमी अधिक है, ऐसे में कई जगहों पर भारी बारिश से मध्यम बारिश की स्थिति बनती रहेगी। मौसम विज्ञानी का कहना है कि मौसम अभी इसी तरह बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने हरदा, कटनी, बैतूल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदा पुरम, देवास, सीहोर, खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं उज्जैन, शाजापुर, उमरिया, सिवनी में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा भोपाल, खरगोन, इंदौर, पांढुर्णा, बालाघाट, मांडू, बड़वानी ,छतरपुर, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, पन्ना, रायसेन, सागर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शिवपुरी, विदिशा, सतना, मैहर अनूपपुर, शहडोल, अगर, राजगढ़, अशोकनगर, गुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, सिंगरौली और डिंडोरी में भी बारिश होने का अनुमान जताया है।
सुहाने मौसम के बीच सावन की बौछारें राजधानी में गुरुवार को सुबह से ही मौसम सुहाना रहा। इस दौरान हल्की फुहारे भी गिरती रही। दोपहर में अचानक कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश तो कहीं-कहीं मध्यम बौछारों का सिलसिला भी चलता रहा। इस दौरान शाम तक 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इसके चलते शहर के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट हो गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.7 और न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया था।
Updated on:
28 Oct 2024 03:51 pm
Published on:
09 Aug 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
