29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होर्डिंग पर बड़ा फोटो लगानेवालों को नहीं मिलेगा पद, हेमंत खंडेलवाल का बड़ा बयान

BJYM- राजधानी भोपाल में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई।

2 min read
Google source verification
Hemant Khandelwal's big statement on those who put big photos on hoardings

Hemant Khandelwal's big statement on those who put big photos on hoardings- image X

BJYM- राजधानी भोपाल में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस अहम बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दोनों नेताओं ने मोर्चा सदस्यों को राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकारों की जनहित की नीतियों, योजनाओं को हर आदमी तक पहुंचाने की कोशिश करने को कहा। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को काम पर फोकस करने की हिदायत दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विशालकाय होर्डिंग पर बड़ा फोटो लगाने से पद नहीं मिलेगा।

सीएम मोहन यादव ने युवा मोर्चा कार्यकताओं को आक्सीजन के समान कहकर पार्टी में उनकी अहमियत प्रतिपादित की।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीप जलाए रखने के लिए आक्सीजन आवश्यक है, उसी प्रकार युवा मोर्चा की युवा ऊर्जा हमारे लिए आक्सीजन के समान है। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मध्यप्रदेश के सभी युवा कार्यकर्ताओं से जनसेवा के संकल्प को दृढ़ करने तथा बूथ-बूथ को भाजपामय बनाने के लिए जुटने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने की बात कही। हेमंत खंडेलवाल ने मध्यप्रदेश में संगठन कार्यों के संकल्प की सिद्धि में मोर्चा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित की। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का योगदान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

होर्डिंग पर बड़ा फोटो लगानेवालों को पद नहीं मिलेगा

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए युवाओं को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बड़ी हिदायत भी दी। उन्होंने युवाओं को काम पर फोकस रखने को प्रेरित किया। उन्होंने साफ कहा कि विशाल होर्डिंग पर बड़ा फोटो लगानेवालों को पद नहीं मिलेगा, आप ऐसा काम करें कि लोग हमेशा याद रखें।