30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: 1800 रुपए किलो काजू कतली, 40 रुपए का पोहा

काजू कतली का एक पीस 45 रुपए, रसगुल्ला- गुलाब जामुन 25 रुपए, 100 ग्राम पोहे की प्लेट 40 रुपए। ये दरें किसी महंगे होटल या मॉल की नहीं हैं, बल्कि मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की हैं।

2 min read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jul 20, 2016

kaju katli

kaju katli


भोपाल। काजू कतली का एक पीस 45 रुपए, रसगुल्ला- गुलाब जामुन 25 रुपए, 100 ग्राम पोहे की प्लेट 40 रुपए। ये दरें किसी महंगे होटल या मॉल की नहीं हैं, बल्कि मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की हैं। परिषद ने न्यू मार्केट के एक प्रतिष्ठान को इन्हीं दरों पर खानपान का ठेका दिया है।

बीते पूरे साल इन्हीं दरों से परिषद की ओर से करीब 12 हजार लोगों को खानपान उपलब्ध कराया गया। भोपाल ही नहीं, प्रदेश में कहीं भी परिषद की ओर से कोई भी कार्यक्रम हो, इन्हीं दरों पर खाना-पीना, नाश्ता कराया गया। 'पत्रिका' ने जब पड़ताल की पता चला परिषद को जिस दर से ये सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है, उससे करीब आधे दाम पर वही सामग्री दुकान पर बेची जा रही है।


आंकड़े बताते हैं कि बीते एक साल में 50 कार्यक्रमों में 6.30 लाख रुपए की काजू कतली ही खरीद ली गई। वर्ष 2014-15 में खानपान पर 58 लाख रुपए खर्च किए गए। 5 साल में यह राशि साढ़े चार करोड़ के करीब है। मैपकास्ट के सहायक संचालक प्रशासन एमके तिवारी के अनुसार ठेका नियम और प्रक्रिया के तहत ही दिया गया है। वैसे तो मैपकास्ट में खानपान सामग्री के लिए टेंडर होता है, लेकिन इसकी प्रक्रिया इतनी गोपनीय है कि किसी को जानकारी ही नहीं लग पाती।

Also Read...NEET-exam-2016-for-medicaql-entrence-1353929/" target="_blank">NEET 2016: नीट एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी, अलर्ट करने बजेंगी 9 बेल

185 रुपए में हाईटी
मैपकास्ट सब्जी, आठ पुड़ी, अचार- 70 रु. नाश्ता पैकेट वीआईपी 155 रु, लंच, डिनर के पैकेट 195 रु/नग, सेमी वीआईपी लंच 235 रु/नग, वीआईपी लंच 280 रु/नग खरीदता है।


kaju katli

ये भी पढ़ें

image