
,,
भोपाल में एक युवक को अगवा कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने के साथ ही उससे जबरदस्ती अल्लाह-हू-अकबर बुलवाने और कलमा पढ़वाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक को आरोपियों ने शहर के मंगलवारा इलाके से अगवा किया और फिर मंडीदीप में ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे कलियासोत नदी में भी फेंकना चाहते थे लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई।
पूरे बदन पर पीटने के निशान
पीड़ित युवक निशांत कुमार (बदला हुआ नाम) किसी तरह से अपनी जान बचाकर आरोपी युवकों के चंगुल से भागकर पुलिस के पास पहुंचा और आपबीती बताई। निशांत के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं जो उसके साथ बेरहमी से की गई मारपीट की गवाही दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित निशांत कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पीड़ित की शिकायत पर शोएब कबाड़ी और सेफ कबाड़ी नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
अल्लाह-हू-अकबर बुलवाया, कलमा पढ़वाया
पीड़ित युवक निशांत कुमार (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर बेरहमी से उसके साथ मारपीट तो की ही साथ ही उससे अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगवाए। इतना ही नहीं उससे जबरदस्ती कलमा भी पढ़वाया। निशांत कुमार के मुताबिक मारपीट करने के बाद दोनों आरोपी उसे कलियासोत नदी में फेंकने भी ले गए थे लेकिन वहां पर भीड़ होने से वो ऐसा कर न सके और उसकी जान बच गई।
देखें वीडियो- क्या ग्राहक का खाना खा रहा है डिलेवरी बॉय ?
Published on:
09 Aug 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
