
भोपाल। 'कमलनाथ जी पर उम्र हावी हो रही है। लाडली बहना योजना के जो पैसे बहनों के खाते में गए हैं और उसका जो उत्साह मामा शिवराज सिंह जी के प्रति महिलाओं का आया है, उसकी खिसियाहट ही थी उनमें। 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर ये तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को तुष्टिकरण करने वाली पार्टी बताया, जानें और क्या बोले गृहमंत्री...
कमलनाथ के 'स्कूटी दी अब हेलिकॉप्टर की घोषणा करेंगे' बयान पर गृहमंत्री ने कसा तंज
- उम्र हावी हो रही है और तीर निशाने पर लगा है
- बहनों का जो उत्साह मामा के प्रति आया, उसकी खिसियाहट ही तो थी
- गनीमत है कि हेलिकॉप्टर ही कहा उन्होंने मिराज और जेट भी बोल सकते थे
- नरोत्तम मिश्रा ने फिर कहा सीएम के प्रति महिलाओं के उत्साह से कांग्रेस बैठ गई
दमोह में कार्रवाई पर कमलनाथ के सवाल उठाने पर गृहमंत्री ने कहा ये कांग्रेस का असली चेहरा
- अभी छोटे और बड़े भाई दोनों को देख लें
- कमलनाथ जी ने कभी हिजाब पर तो आपत्ति नहीं की
- फिर नरोत्तम मिश्रा ने कहा ये तुष्टीकरण है, यही असली चेहरा है कांग्रेस का
- बाकी गदा और आरती वो ढोंग है
दिग्विजय के जिहाद की परिभाषा पर नरोत्तम मिश्रा ने पूछा सवाल क्या ये आपत्तिजनक बयान नहीं?
- ये परिभाषा आतंकी संगठनों को समझाई
- सनातन का अपमान करने की आदत बन गई
- प्रदीप मिश्रा पर ये टिप्पणी आपत्तिजनक नहीं?
- कमलनाथ जी, प्रियंका जी अब कार्रवाई कीजिए
- फिर बोले गृहमंत्री लेकिन ये करेंगे नहीं कमलनाथ जी मौन ही रहेंगे
Updated on:
15 Jun 2023 01:21 pm
Published on:
15 Jun 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
