18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौक: इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पास हैं 3000 साल पुराने बांट, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

भोपाल। शौक कैसा भी हो सकता है। सोलर प्लांट कंपनी के इलेक्ट्रिक इंजीनियर रंजीत झा को बांट जमा करने का शौक है। रंजीत के पास 3000 साल पुराना बांट भी है। इस मामले में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम देश के पहले व्यक्ति के रूप में दर्ज है। रंजीत बताते हैं कि उन्हें एंटीक चीजें जमा करने का शौक बचपन से था।

less than 1 minute read
Google source verification
plant.jpg

Electric engineer

दादी के पास बंगाल रियासत का एक बांट देखा तो जमा करने का शैक चढ़ गया। एक बांट बड़े तालाब में भी मिला, जो भोपाल नवाब के समय लगभग 1904 का था। आज इनके पास बड़ी संख्या में बांटों का संग्रह है। इस संग्रह में छोटे बांट से लेकर बड़े-बड़े बांट भी हैं।

मंदसौर में अफीम तौलने के लिए जिस बांट का उपयोग होता था, उसे खरबूजा बांट कहा जाता था। यह 100 ग्राम से लेकर 450 ग्राम तक का है। इंदौर रियासत के बांट का सेट भी है।

बांट पर लिखा पढ़ने ब्राह्मी लिपि सीखी

रंजीत को एक बांट ऐसा मिला, जिस पर ब्राह्मी लिपि में लिखा था। इसे पढ़ने उन्होंने ब्राह्मी सीखी। उस पर काक्षी जनपद लिखा है। 5 किलो का यह बांट 3000 साल पुराना है। सम्राट अशोक के समय का बांट 2500 साल पुराना है। इनके पास भोपाल, ग्वालियर, मेवाड़, आगरा रियासतों का भी बांट है। रंजीत के पास माशा, तोला, छटाक और सेर के बांट भी हैं। सबसे छोटा बांट रत्ती (7 ग्राम) से लेकर एक मन (40 किलो) का है।

अब जनजातीय बांट एकत्रित कर रहे

ग्वालियर रिसायत का सर्प लोगो वाला ढाई सेर का बांट है। इस पर संवत लिखा है तो मेवाड़ रिसायत का दो तलवार के बीच सूर्य के लोगो वाला पांच सेर से एक छटाक तक का बांट है। अब वे जनजातीय क्षेत्रों में प्रयोग होने वाले बांट एकत्रित कर रहे हैं।