scriptTrain Reservation: होली पर रेलवे देगा कंफर्म टिकट, इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू | holi festive indian railway extends trips of two pairs of special trains | Patrika News
भोपाल

Train Reservation: होली पर रेलवे देगा कंफर्म टिकट, इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू

train ticket availability- होली के पहले गड़बड़ाया ट्रेनों का स्टेटस, अब ऐसे मिलेंगी कंफर्म बर्थ

भोपालMar 02, 2024 / 12:10 pm

Manish Gite

indianrailway.png

Train Seat Availability for Indian Railways Reservation- होली पर यदि आप घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करना शुरू कर दें। यदि वेटिंग टिकट मिल रहा है तो उसे लेकर सुरक्षित रख लें क्योंकि होली के आसपास लंबी दूरी की रेलगाडिय़ां में नो रूम एवं रिग्रेट के हालात अभी से बनने लगे हैं।

कंफर्म बर्थ दिलवाने के लिए रेलवे ने इस बार भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 20 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है इसके बावजूद प्रतिदिन ओवर वेटिंग की नौबत बन रही है। बात करें सड़क परिवहन की तो नेशनल परमिट पर चलने वाली टूरिस्ट बसों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू रहेगा। यानि यात्रियों की संख्या के हिसाब से रूट का किराया तय होगा। हवाई कंपनियों ने एकमात्र विकल्प के उड़ानों का किराया अभी से महंगा कर दिया है जिसके और ऊपर जाने की संभावना है। पहले ही रेलवे में लाइन मेंटेनेंस पर ट्रेनें कैंसिल होने से परेशानी से यात्री जूझ रहे हैं। अब त्योहार में भी आवाजाही में परेशानी होगी।

 

 

09343-44 डॉ.अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक
09011-12 उधना-मालदा टाउन साप्ताहिक
09033-34 उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन
09525-26 ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक
03241-42 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु
02187-88 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक
02132-31 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक
02134-33 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस
01665-66 रानी कमलापति-अगरतला
02186-85 रानी कमलापति-रीवा

 

 

यदि आप फ्लाइट से अपने घर जाना चाहते हैं तो संबंधित शहर की फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं। नीचे दिए चार्ट में देखकर किराया जान सकते हैं। यह किराया भोपाल से संबंधित शहरों के लिए है। यदि प्री-बुकिंग कराते हैं तो कम खर्च में टिकट बुक हो सकती है। यदि स्पाट फेयर में यात्रा करते हैं तो आपको डबल किराया देना पड़ सकता है।

 

 

शहर स्पॉट फेयर प्री-बुकिंग फेयर
दिल्ली

7018 रूपये4393 रूपये
मुंबइ12373 रूपये5338 रूपये
बेंगलुरू14077 रूपये9793 रूपये
हैदराबाद20038 रूपये11533 रूपये
अहमदाबाद11638 रूपये6459 रूपये
रायपुर14263 रूपये4183 रूपये
उदयपुर4544 रूपये3159 रूपये
जयपुर6053 रूपये4142 रूपये
गोवा6786 रूपये4390 रूपये
आगरा3201 रूपये1575 रूपये

 

 

होली की वेटिंग क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त रेल गाडिय़ों की व्यवस्था की जा रही है प्रयास यही है कि सभी को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराई जा सके।
-सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम

Home / Bhopal / Train Reservation: होली पर रेलवे देगा कंफर्म टिकट, इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो