
होली स्पेशल ट्रेन : रानी कमलापति स्टेशन चलेगी ये ट्रेन, इन शहरों में लेगी स्टॉप, जानें शेड्यूल
त्योहारी सीजन में एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश वासियों के आवागमन को सुखद बनाने के लिए रेल प्रशासन ने होली पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के बीच तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
भोपाल डीआरएम पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार, होली स्पेशल ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 और 27 मार्च को रानी कमलापति से रवाना होकर 14.20 बजे प्रस्थान कर 15.20 बजे नर्मदापुरम स्टेशन पर पहला स्टॉप लेगी। यहां से 15.50 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंचेगी। साथ ही रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
ठीक इसी तरह ट्रेन नंबर 01664 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे चलेगी। यहां से रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7.10 बजे इटारसी स्टेशन पर पर पहुंचेगी। फिर 7.53 बजे नर्मदापुरम स्टेशन आएगी। यहां से चलकर ये ट्रेन 9.50 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
रानी कमलापति-दानापुर- रानी कमलापति के बीच तीन-तीन ट्रिप चलने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकते हुए दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
Published on:
10 Mar 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
