
Holiday on Janmashtami
Holiday: 26 अगस्त 2024 यानी सोमवार को पूरा देश जन्माष्टमी का त्योहार मनाएगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जन्माष्टमी के कारण पूरे देश में बैंक बंद नहीं रहेंगे। कुछ राज्यों में बैंक खुले रहेंगे और वहीं कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में अब बैंक कर्मचारी और अफसर भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को बैंक कर्मचारियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है।
सीएम डॉ. यादव से बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अफसर- कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए अवकाश देने की मांग की थी। जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्टट (Negotiable Instruments Act, 1881″) के अंतर्गत अवकाश की मंजूरी प्रदान की है।
बता दें कि बैंक तो बंद रहेंगे लेकिन आप फंड ट्रांसफर, एफडी अकाउंट ओपनिंग, या मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी उठा सकते हैं। वहीं अगर आपको कैश निकालना हो तो आप एटीएम का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, चेक और ड्राफ्ट जैसी सेवाओं के लिए आपको बैंक के खुलने का इंतजार करना होगा।
Published on:
25 Aug 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
