12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 साल पहले इस फिल्म में हुई थी भविष्यवाणी, कैसे कोरोना से मरेंगे लोग, अब लोग कर रहे Download

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 9 साल पहले यानि 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म Contagion का नाम काफी वायरल हो रहा है...

2 min read
Google source verification
04.png

hollywood film 'Contagion' Predict Coronavirus

भोपाल। कोरोना वायरस अब देश के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। इनमें 25 विदेशी हैं। इस खतरनाक वायरस से देश में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में भी इसके चार नए मंदिग्ध मामले देखने को मिले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 42 पॉजिटिव केस है। इस बीच कोलकाता में पहला संक्रमित मरीज मिला है। यह शख्स लंदन से भारत आया था। कोरोना से निपटने के लिए सरकारें भी काम कर रही हैं।

coronavirus suspected patients in jodhpur report came negative" src="https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/17/coronvirus2_5907254-m.jpg">

वहीं दूसरी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 9 साल पहले यानि 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'कोंटाजिन' (Contagion) का नाम काफी वायरल हो रहा है। एक ऐसी फिल्म है जिसको इस समय सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। बीते कई दिनों से इसे बहुत ज्यादा डाउनलोड भी किया जा रहा है।

फिल्म में दिखाया गया है वायरस

आपको बता दें कि फिल्म 'कोंटाजिन' का डायरेक्शन स्टीवन सोडरबर्ग ने किया था। इस फिल्म में वहीं सब दिखाया जा रहे है, जो इस समय हो रहा है। फिल्म में कोरोना जैसा ही एक वायरस दिखाया गया था जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सिर्फ यही नहीं फिल्म में दिखाया गया है कि ये वायरस के फैलने का कारण सूअर और चमागादड़ का मीट है।

लोगों में देखने के लिए जाग रही उत्सुकता

फिल्म में दिखाया गया था कि एक होटल में शेफ संक्रमित मास को छू लेता है और बिना हाथ धोए खाना बना देता है। इसके बाद संक्रमण फैल जाता है और धीरे-धीरे पूरा शहर इसकी चपेट में आ जाता है। बीते कई दिनों से 9 साल बाद फिर इस हॉलीवुड फिल्म कोंटाजिन को लेकर दोबारा दर्शकों में उत्सुकता जाग रही है और लोग इसे डाउनलोड कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे डीजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सर्च कर रहे हैं।