
home remedy hair care
भोपाल। अगर आपके बाल गिर रहे हैं तो महंगे पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट करवाने से बेहतर है कि आप नैचरल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे आपको बालों की समस्या से निजात मिलेगी। कुछ आसान तरीके अपनाकर आप घर पर ही हेयर लॉस का इलाज कर सकते हैं। जानिए कौन से हैं वे तरीके....
- सबसे पहले तो ये जान लें कि रोज बालों में शैम्पू नहीं करना चाहिए. लेकिन अगर आपके बाल बहुत गंदे हो जाते हैं तो पानी में शैम्पू घोलने के बाद बालों में लगाएं।
- घर में जैतून, नारियल या कनोला का तेल और इसे गरम कर लीजिए। इसके बाद इस्तेमाल करिए। ध्यान रखिए कि तेल ज्यादा गरम न हो। बालों की जड़ों में इसका मसाज करिए। लगभग एक घंटे तक बालों में तेल लगा रहने दीजिए इसके बाद शैंपू से धो लें।
- आप अपने सिर में लहसुन के जूस, प्याज या अदरक के जूस की मालिश कर सकते हैं। रात में सोने के वक्त इसे सिर में लगा लें और सुबह धो लें। इससे आपके बालों की जड़ें मजबूत होंगी और बाल गिरने की समस्या कम हो जाएगी।
- भारत में बालों को रंगने के लिए हिना का मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है. एक कप हिना पाउडर को एक कप दही में डालकर अच्छी तरह से मिला लें. बालों में इस मिश्रण को लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद पानी से धोने के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
- सल्फर का दूसरा अच्छा स्रोत अंडा होता है जिसमें प्रोटीन और मिनरल के साथ आयोडिन, फॉस्फोरस, आयरन और जिंक होता है. एक कटोरी में एक अंडे की सफेदी लें और उसमें एक छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह फेंट लें. इसे सिर पर और बालों में अच्छी तरह से लगाकर पंद्रह से बीस मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद पानी से बालों को धोने के बाद माइल्ड शैंपू से साफ कर लें. झड़ते बालों से राहत मिलेगी।
Published on:
16 Jun 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
