
Houses and shops built near power lines will be demolished in MP
MP Transco - मध्यप्रदेश में बिजली लाइन के पास बने मकान, दुकान ढहा दिए जाएंगे। मानव जीवन के लिए घातक साबित होनेवाले सभी अनाधिकृत निर्माण तोड़े जाएंगे। राजधानी भोपाल में ही ऐसे सैंकड़ों निर्माण जमींदोज किए जाएंगे। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एमपी ट्रांसको ने बुधवार को इसकी शुरुआत भी कर दी। शारदा नगर, नारियल खेड़ा में एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के पास के निर्माण को तोड़ दिया गया। यहां से गुजर रही 132 के व्ही भोपाल-लालघाटी एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के कारण कुछ दिन पूर्व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद एमपी ट्रांसको के अधिकारियों की उपस्थिति में मकान को ढहा दिया गया।
एमपी ट्रांसको के भोपाल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके दुबे ने बताया कि 12 अप्रैल को शारदा नगर, नारियल खेड़ा, भोपाल में 132 केवी भोपाल-लालघाटी एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन में ट्रिपिंग आई थी। इससे करीब 9 मिनिट का व्यवधान रहा। लाइन पेट्रोलिंग करने पर संज्ञान में आया कि इस हाईटेंशन लाइन के बिल्कुल पास एक मकान में सीमेंट की चादर लगाने के कारण यह दिक्कत आई। हादसे में दो व्यक्ति फरहान खान और गुडडू खान हाईटेंशन लाइन के इंडक्शन जोन में आने से गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। इसके बाद क्षेत्र में मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए एमपी ट्रांसको द्वारा कार्रवाई की गई।
एमपी ट्रांसको द्वारा शारदा नगर, नारियल खेड़ा स्थित आवासों के अनाधिकृत एवं मानव जीवन के लिए घातक निर्माणों को तोड़ा गया। इसमें गुडडू खान मकान नंबर 470, खलील खान मकान नंबर 448 एवं नसीम खान मकान नंबर 361 में कार्रवाई हुई।
अब प्रदेशभर में ऐसी सख्त कार्रवाई की जा रही है। केवल राजधानी भोपाल में 900 नोटिस दिए गए हैं। एसीई दुबे ने बताया कि भोपाल में ऐसे करीब 275 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां किए गए निर्माण मानव जीवन के लिए घातक और असुरक्षित हैं। यहां अनाधिकृत निर्माण पाए गए हैं। इन भवनों के मालिकों को करीब 900 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इन अति संवेदनशील क्षेत्रों के मकान मालिकों को पुनः नोटिस देने के साथ व्यक्तिगत रूप से भी समझाइश दी जा रही है।
भोपाल में मानव जीवन के लिए घातक और संवेदनशील एकस्ट्रा हाईटेंशन लाइन के समीप जहां निर्माण हुए हैं उनमें गोविंदपुरा इंड्रस्टियल एरिया, करौंद, रतनपुरा कॉलोनी, देवकीनगर, लालघाटी, नारियल खेड़ा, जैन कॉलोनी, आनंद नगर, मारूति सुजुकी पेंटिग फैक्ट्री, साईनाथ इंटरप्राईजेस, विश्वकर्मा नगर शिव नगर, बैरागढ़, रतन कालोनी शारदा नगर के क्षेत्र शामिल हैं।
Published on:
16 Apr 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
