29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं बागेश्वरधाम सरकार के यहां कैसे लगाते हैं अर्जी

माना जाता है कि बागेश्वरधाम सरकार उनके भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताते हैं। क्या आप भी लगाना चाहते हैं बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अपनी अर्जी, यहां जानें किस परेशानी के लिए कैसे लगाते हैं अर्जी...

less than 1 minute read
Google source verification
bageshwardham_sarkar_pandit_dhirendra_shastri_ke_darbar_me_kaise_lagaye_arzi.jpg

इन दिनों बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मप्र की राजधानी भोपाल में दिव्य दरबार लगा है। बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फॉलोइंग लाखों में हैं। ऐसे में जहां भी उनका यह दिव्य दरबार सजता है वहां, लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अपनी अर्जी लगाते हैं और फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनके नाम का पर्चा पढ़ते हैं। माना जाता है कि बागेश्वरधाम सरकार उनके भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बताते हैं। क्या आप भी लगाना चाहते हैं बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अपनी अर्जी, यहां जानें किस परेशानी के लिए कैसे लगाते हैं अर्जी...

1. भूत प्रेत की बाधा से परेशान लोग निदान के लिए इनके दरबार में काले कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगाते हैं।

2. शादी से जुड़ी समस्या के निदान के लिए लोग यहां पीले कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगाते हैं।

3. सामान्य परेशानियों के निदान के लिए लोग यहां लाल कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगाते हैं।

आपको बता दें कि खुद बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री दावा करते हैं कि उन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद मिला है। वे हनुमान जी के परम भक्त हैं और उन्हीं के आशीर्वाद से वे लोगों का भूत-वर्तमान और भविष्य बता देते हैं। उनकी समस्या के साथ उसका समाधान भी बता देते हैं।

ये भी पढ़ें :Lata Mangeshkar Birthday : PM और CM ने किया लता दीदी को याद, जानिए एमपी से जुड़े ये रोचक किस्से
ये भी पढ़ें : Lifestyle : लड़कों की इन आदतों पर फिदा हो जाती हैं लड़कियां, क्या आप में हैं ये खूबियां