18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ी पांच फीसदी राशि के आदेश जारी, जानिए अब कितनी हो गई पेंशनर्स की महंगाई राहत

एमपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इन पेंशनर्स को पांच फीसदी महंगाई राहत भत्ता दिया जाएगा। सोमवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। खास बात यह है कि 80 साल या उससे ज्यादा उम्र में अतिरिक्त पेंशन पर भी यह राहत दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mpdearnessrelief.png

बढ़ी पांच फीसदी राशि के आदेश जारी

भोपाल. एमपी में साढ़े चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इन पेंशनर्स को पांच फीसदी महंगाई राहत भत्ता दिया जाएगा। सोमवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। खास बात यह है कि 80 साल या उससे ज्यादा उम्र में अतिरिक्त पेंशन पर भी यह राहत दी जाएगी।

मप्र में जुलाई से इसे लागू कर दिया गया है जिसका अगस्त से भुगतान होगा। इस आदेश के बाद पेंशनरों को 38 प्रतिशत की दर से प्रतिमाह महंगाई राहत मिलेगी। जुलाई की पेंशन 33 प्रतिशत महंगाई राहत के आधार पर बन चुकी है, इसलिए एक माह की अंतर की राशि का अलग से भुगतान किया जाएगा।

कर्मचारियों को जुलाई से लाभ मिलने लगा था- गौरतलब है कि सरकार ने जनवरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने का निर्णय लिया था। कर्मचारियों को जुलाई से लाभ मिलने लगा था। अब पेंशनर्स को भी इसका लाभ देने के आदेश हो गए हैं।

जुलाई से पांच प्रतिशत महंगाई राहत में वृद्धि की सहमति दी- कर्मचारियों को जनवरी से जून तक के अंतर की राशि का एरियर तीन किस्तों में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में मिल जाएगा। पेंशनरों के लिए भी यही व्यवस्था लागू होनी थी। वित्त विभाग ने प्रस्ताव भी भेजा था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार सहमत नहीं हुई। उसने जुलाई से पांच प्रतिशत महंगाई राहत में वृद्धि की सहमति दी है।

इससे छठे वेतनमान में 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई राहत 212 प्रतिशत हो गई- छत्तीसगढ़ सरकार की इस सहमति के आधार पर एमपी में वित्त विभाग ने सोमवार को महंगाई राहत में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। इससे छठे वेतनमान में 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई राहत 212 प्रतिशत हो गई है।