21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसान हुआ PAN CARD बनवाना, बस इस 1 डॉक्यूमेंट को देने से बन जाएगा आपका कार्ड

जानिए किस डॉक्यूमेंट को देने से बन जाएगा आपका PAN CARD

2 min read
Google source verification
01_9.png

PAN CARD

भोपाल। पैन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। पहले पैन कार्ड का उपयोग ज्यादातर बड़े लेनदेन जैसे की 50000 के ऊपर, इनकम टैक्स रिटर्न भरने में, व्यापारिक गतिविधियों, उद्योगों आदि में टैक्स भरने के लिए होता था लेकिन बीते साल पहले जब से नोटबंदी हुई है भारत सरकार की सलाह पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (केंद्रीय बैंक) ने इसे सभी खाता धारकों के लिए जरुरी किया जा चुका है। वहीं मध्य प्रदेश आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अनिवार्यता भी की है। इसीलिए पैन कार्ड सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है।

आसान हुआ पैनकार्ड बनवाना

अगर आपने अभी तक पैनकार्ड नहीं बनवाया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड बनवाना पहले से और ज्यादा आसान होने वाला है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब ऐसी सुविधा लॉन्च करने जा रहा है जिसके माध्यम से आधार डाटाबेस का इस्तेमाल करके मिनटों में ऑनलाइन ही पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।

pan card कर लें लिंक वरना कार्ड हो जाएगा खराब, ऑनलाइन जानें" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/09/29/pan_adhar_5321888-m.png">

अब सिर्फ आधार से बन जाएगा पैन

अगर आपको ई-पैन बनवाना है तो आपको सिर्फ डॉक्यूमेंट्स के तौर पर अपना आधार कार्ड देना होगा। जिसके बाद आपके पास वन टाइम पासवर्ड (OTP) से आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा। आधार कार्ड के द्वारा ही घर का पता, पिता का नाम, जन्म की तारीख आदि ऑनलाइन मिल जाएंगी। PAN जेनरेट होने के बाद, एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ePAN जारी कर दिया जाएगा, जिसमें एक QR कोड होगा। QR CODE स्कैन करने पर पूरी डिटेल मिल जाएगी। आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। ये सेवा कुछ ही हफ्तों में शुरू होने वाली है। इसके शुरु होने के बाद लोगों को बेकार में समय नहीं बर्बाद करना पड़ेगा।

करा लें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

सरकार ने पैन-आधार को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है और सभी को 31 दिसंबर तक इन्हे लिंक कराना होगा। अगर 31 दिसंबर तक लिंक नहीं कराया गया तो पैन कार्ड को रद्द माना जा सकता है।