26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में नहीं निकल रही धूप, तो ये हैं 15 मिनट में कपड़े सुखाने की खास ट्रिक्स

इन दिनों मौसम सर्द है और ऊपर से धूप भी गायब है। ऐसे में कपड़ों को सुखाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन अगर जरूरी कपड़े हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे मौसम में कपड़े कैसे सुखाएं जाएं। आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर देगी ये खबर...

2 min read
Google source verification
drying_clothes_in_winter_foggy_season_idea_easy_tips_and_tricks.jpg

इन दिनों मौसम सर्द है और ऊपर से धूप भी गायब है। ऐसे में कपड़ों को सुखाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन अगर जरूरी कपड़े हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे मौसम में कपड़े कैसे सुखाएं जाएं। आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर देगी ये खबर, जरा ध्यान दें...

टॉवल का इस तरह करें यूज

इस्तेमाल यदि कपड़े नहीं सूख रहे हैं तो आप पहले एक टॉवल लें उसे एक टेबल पर बिछा लें। अब कपड़ों को इस टॉवल पर रखें और ऊपर से एक और टॉवल रखकर, उस पर प्रेस करें। इस तरह कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।

हीटर का कर सकते हैं यूज

कपड़े सुखाने के लिए आप हैंगर में कपड़े लटकाएं और किसी टेबल पर कपड़ों के समानांतर हीटर को रख दें। हीटर की गर्मी से कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।

पंखे की हवा

अगर मौसम सर्द है और धूप नहीं निकल रही है, तो आप कपड़ों को हैंगर में टांगकर एक रस्सी के सहारे रूम में ही लटका दें और पंखा ऑन कर दें। इससे कपड़े जल्द ही सूख जाएंगे। नोट-कपड़ों को अच्छे से निचोडऩा जरूरी है। और झाड़कर ही सुखाएं, ताकि उनसे एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।

ये भी पढ़ें : सीएम मोहन यादव ने किया सिंगल क्लिक, लाडली बहनाें के खाते में पहुंचे 1250 रुपए, नहीं आई राशि तो अभी करें ये काम...
ये भी पढ़ें : Breaking News: राजधानी भोपाल में आवारा कुत्ते का आतंक, डेढ़ घंटे में 21 केस, जेपी अस्पताल में खत्म हुए एंटी रैबीज इंजेक्शन