
इन दिनों मौसम सर्द है और ऊपर से धूप भी गायब है। ऐसे में कपड़ों को सुखाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन अगर जरूरी कपड़े हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे मौसम में कपड़े कैसे सुखाएं जाएं। आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर देगी ये खबर, जरा ध्यान दें...
टॉवल का इस तरह करें यूज
इस्तेमाल यदि कपड़े नहीं सूख रहे हैं तो आप पहले एक टॉवल लें उसे एक टेबल पर बिछा लें। अब कपड़ों को इस टॉवल पर रखें और ऊपर से एक और टॉवल रखकर, उस पर प्रेस करें। इस तरह कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।
हीटर का कर सकते हैं यूज
कपड़े सुखाने के लिए आप हैंगर में कपड़े लटकाएं और किसी टेबल पर कपड़ों के समानांतर हीटर को रख दें। हीटर की गर्मी से कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।
पंखे की हवा
अगर मौसम सर्द है और धूप नहीं निकल रही है, तो आप कपड़ों को हैंगर में टांगकर एक रस्सी के सहारे रूम में ही लटका दें और पंखा ऑन कर दें। इससे कपड़े जल्द ही सूख जाएंगे। नोट-कपड़ों को अच्छे से निचोडऩा जरूरी है। और झाड़कर ही सुखाएं, ताकि उनसे एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।
Updated on:
10 Jan 2024 03:03 pm
Published on:
10 Jan 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
