
भोपाल। मानसून सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आप घर से बाहर निकलें और अचानक बारिश शुरू हो जाए, आपको अक्सर बारिश के इस खेल के बीच जूझना पड़ता है। ऐसे में कई बार आपको अपने मोबाइल के भीगने की फिक्र भी होती है। कई लोग मोबाइल भीगने पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं ताकि वो सूख जाए। पर आपको बता दें कि मोबाइल को सुखाने हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आपके मोबाइल इससे डिवाइस के नाजुक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं यदि गीले मोबाइल में चार्जर का इस्तेमाल कर लिया जाए, तो वह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। अब सवाल ये है कि यदि फोन भीग जाए तो क्या करना चाहिए? फॉलो करें ये टिप्स...
- सबसे पहले इसे स्विच ऑफ कर दें।
- भीगे हुए फोन में अगर कोई हेडफोन या और कोई केबल लगा हो तो उसे तुरंत निकाल दें।
- इसी तरह सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को भी निकाल दें।
- अब एक साफ कपड़ा लें और इसे अच्छे से पोछ लें। -
- पोछने के बाद इसे टिशू पेपर से अच्छे से लपेट दें।
- इसके बाद फोन को हर एंगल से अच्छे से शेक करें। ताकि पानी बाहर आ सके
- अगर हो सके तो मॉइस्चर एब्जॉर्बिंग पैकेट के साथ एक एयरटाइट बॉक्स में फोन को रख दें।
- लेकिन फोन को सुखाने के लिए कभी भी राइस या चांवल में भी न डालें। इससे भी फोन खराब हो सकता है।
- बल्कि मोबाइल को अच्छी तरह से शेक करते हुए झाडऩे के बाद उसे अपने आप ही सूखने दें।
Updated on:
11 Jul 2023 04:48 pm
Published on:
11 Jul 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
