17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIR करवाने के लिए अब अपने घर पर बुलाइए पुलिस या इन स्टेप्स से ऑनलाइन करें रिपोर्ट

इस तरह दर्ज कराएं ऑनलाइन एफआइआर.....

2 min read
Google source verification
549dbe505a37c.jpg

FIR

भोपाल। ऑनलाइन एफआइआर से पुलिस की छवि सुधर रही है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अब पुलिस थाने जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल कॉल एवं इंटरनेट पर मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज हो सकती है। ई-एफआइआर पोर्टल पर पांच आसान चरणों में जानकारी भरकर एफआइआर दर्ज हो रही है। यहीं से एफआइआर की कॉपी भी मिल जाती है। एफआइआर दर्ज होने के बाद प्रकरण संबंधित थाना पुलिस को भेजकर फरियादी से संपर्क करवाया जाता है।

घर पर ही पुलिस को बुलाकर एफआइआर दर्ज करवाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एफआइआर आपके द्वार योजना लागू की है। पायलट मोड प्रोजेक्ट में भोपाल के पिपलानी थाने को शामिल किया गया है। ऑनलाइन एफआइआर एवं एफआइआर आपके द्वार योजनाओं में शहर में सबसे ज्यादा वाहन चोरी, घर एवं दुकान में ताला तोड़कर चोरी और फोन पर धमकाने जैसे अपराध दर्ज हुए हैं।

मकरंद देउस्कर, पुलिस कमिश्नर का कहना है कि ऑनलाइन एफआइआर दर्ज होने वाले मामलों में विवेचना संबंधित थाना पुलिस से करवाई जाती है। एफआइआर की प्रति ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।

इस तरह दर्ज कराएं ऑनलाइन एफआइआर

- एमपी पुलिस की वेबसाइट mppolice.gov.in ओपन करें। होमपेज के लेफ्ट साइड में ऑप्शन "e-FIR" विकल्प पर क्लिक करें।

-एमपी पुलिस के नागरिक पोर्टल citizen.mppolice.gov.in पर जाकर भी e-FIR विकल्प पर सीधे पहुंच सकते हैं। यहां FIR का पेज ओपन होगा।

- इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर भरकर लॉगिन ID बनानी होगी। पासवर्ड जनरेट होगा। ये रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर प्राप्त होगा।

-यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।

- यहां एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें घटना का पूरा विवरण भरना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद सब्मिट या ओके बटन पर क्लिक करना होगा। फिर शिकायत पुलिस तक पहुंच जाएगी। एप्लिकेशन नंबर मिलेगा। इसे डाउनलोड या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

-पुलिस शिकायत का वैरिफिकेशन करती है। फोन पर या घर आकर सत्यापन के बाद पुलिस की तरफ से रिपोर्ट का ईमेल या एसएमएस मिलता है। इसमें एक कॉपी एफआइआर की होगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

शिकायत का स्टेटस ऐसे देखें.....

-वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाएं।

-होमपेज पर e-FIR पर क्लिक करें।

-होमपेज पर, Login बटन पर क्लिक करें।

-यूजरनेम और पासवर्ड और Captcha कोड भर कर लॉगिन करें।

-सिटीजन डैशबोर्ड खुल जाएगा।

-इसके बाद FIR पर क्लिक करें। एप्लिकेशन नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और साल दर्ज कर, Submit बटन पर क्लिक करें।

-अब FIR का Status सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा।