
बहुत सुंदर पत्नी मिलती है इन 2 नाम वाले लड़कों को, जानें यहां पर
भोपालः हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि, जब भी उसकी शादी हो तो उसे ऐसा जीवनसाथी मिले जो सुंदर और सुशील हो, लेकिन हर लड़के के लिए ऐसा हो पाना संभव नहीं है, कुछ लोगो को अच्छी लड़की मिल जाती है और कुछ तलाश पूरी ना होने के कारण समय और परिस्थितियों से समझोता करना पड़ता है। वैसे महान एनालिस्ट और लेखक शेक्सपियर का मानना था कि, किसी के नाम का असर उसपर नहीं पड़ता, अगर ऐसा होता तो, गुलाब का नाम कुछ भी रखने से वो खुशबू देना नहीं छोड़ देता, पेड़ को पेड़ ना कहें तो वो उसकी हरियाली नही भूल जाता, उसी तरह इंसान के मामले में भी अगर आप किसी भी व्यक्ति को किसी और नाम से पुकारते हैं। तो ऐसे में उनके अंदर मौजूद गुण और आचरण में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
ज्योतिष विज्ञान में नामों का महत्व
वहीं, दूसरी तरफ ज्योतिष विज्ञान में नामों का काफी महत्व है। ठीक इसी प्रकार मनुष्य परंतु ज्योतिष विज्ञान की माने तो ऐसा कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का उसके ऊपर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके जीवन में आने वाली दुख सुख सहित कई अन्य जानकारियां पहले से ही मिल सकती है। लेकिन आज हम आपको ज्योतिष विज्ञान सो जोड़कर दो नामों के बारे में बताते है, जिन्हें की शादी के बाद काफी खूबसूरत पत्नियां मिलती है।
N अक्षर से शुरू होने वाले नाम
आपको बता दें कि, जिन व्यक्तियों का नाम N अक्षर से शुरू होते है उनके बारे में कहा जाता है कि वो लोग किस्मत के काफी धनी होते हैं। धनी होने की वजह से अक्सर ऐसे लोगों को खूबसूरत पत्नियां मिलती हैं। पत्नी के मामले में बेहद ही किस्मत वाले माने जाने वाले लोगों को अपने जीवन में खूबसूरत पत्नी पाने का सुख प्राप्त होता है। ये लोग अगर किसी लड़की से प्यार करते हैं तो वो हमेशा के लिए इनके जीवन में आ जाती है। साथ ही, साथ वो लड़की इनका काफी सम्मान भी करती है। N से शुरु हुए नाम वाले लोग अपनी पत्नियों को खुश भी रखा करते हैं। इस नाम के लोग बेहद साफ स्वभाव के होते हैं इसलिए ये एक दूसरे की मदद भी किया करते हैं।
M अक्षर से शुरू होने वाले नाम
वहीं, दूसरी तरफ लड़कों में M अक्षर से शुरू हुए नाम के बारे में भी ऐसा कहा जाता है कि उसे भी खूबसूरत पत्नी ही मिलती हैं। साथ ही, उनकी पत्नी उनसे बेहद प्यार भी करती है। पत्नियों के मामले में बहुत ज्यादा लकी माने जाने वाले ये लोग परिवार में भी काफी सम्मान रखते हैं। बताया जाता है कि, ऐसे लोगों का स्वभाव काफी मिलनसार भी होता है। M नाम से संबंध रखने वाले कुछ लोग शर्मीले स्वभाव के भी हुआ करते हैं। बावजूद इसके उनके जीवन में समझदार और बेहद खूबसूरत पत्नी मिलती है।
Published on:
29 May 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
