
Soft Pink Lips
भोपाल। अगर आप अपने बेजान और मुरक्षाए होठों को चमकदार और गुलाबी बनाना चाहते हैं तो आपको किसी ब्यूटी क्लीनिक जाकर महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है बस अपना थोड़ा सा समय निकालकर घर में ही उपलब्ध सामान से ही गुलाबी होठ पाने की चाहत पूरी हो सकती है। आज आपको भोपाल शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज बताने जा रही हैं कि कैसे घर में ही कुछ उपाय करके आप कैसे पिंक और सॉफ्ट लिप्स पा सकती हैं।
करें होठों की कंडीशनिंग
अपने होंठों को उनके प्राकृतिक रंग में लाने के लिए होंठों की कंडीशनिंग करने की शुरुआत करें। होंठों को एक प्राकृतिक रंग देने के लिए बेरी या चुकंदर के रस से बनाये गये लिप स्टेन का उपयोग करना एक सबसे अच्छा उपाय है। अपने होंठों को दिखने में सबसे सुंदर बनाये रखने के लिए, सनस्क्रीन और माँइस्चराइजर का उपयोग करें जिससे ये पपडीदार और मुरझाये हुए दिखने की बजाय हमेशा चमकदार और तरोताज़ा दिखें।
करें चीनी के स्क्रब का उपयोग
होंठों पर रुखी और मृत त्वचा के बनने से आपके होंठ अपने स्वाभाविक रूप की अपेक्षा पीलापन लिए हुए हलके रंग के दिख सकते हैं। अपने होंठों के प्राकृतिक लाल रंग को वापस लाने के लिए आपको अपने लिप्स को एक्स्फोलियेट करने की ज़रूरत पड़ेगी जिससे अंदर छुपी हुई नयी स्किन बाहर आ सके। इसे करने का एक आसान तरीका है कि जो सामग्री संभवत: आपके पास उपलब्ध हो उन्हें मिलाकर एक घर पर तैयार लिप स्क्रब बनायें। इसे बनाने का तरीका यहाँ बताया गया है।
- एक छोटे चम्मच चीनी और एक छोटी चम्मच शहद या ऑलिव आयल अगर आपके पास शहद न हो तो मिलाएं ।
- इस मिश्रण के द्वारा अपने होंठों पर घुमावदार गति में स्क्रब करें। धोकर साफ़ कर लें और होंठों के रुखी त्वचा से मुक्त होने तक इसे दोहराएँ।
करें लिप्स को टूथब्रश से ब्रश
अगर आपके लिप्स बहुत पपड़ीदार हैं तो एक साधारण स्क्रब के रूप में पपड़ीयुक्त स्किन को निकालने के लिए एक नर्म ब्रिसल वाले टूथब्रश का उपयोग करें। अपने होठों को बेसलाइन में ढंके। गर्म पानी में टूथब्रश को भिगोयें और इससे अपने होंठों को धीमी गोलाकार गति में स्क्रब करें। अपने होंठों के प्रत्येक हिस्से को दूसरे हिस्से पर जाने से पहले 20 से 30 सेकंड तक स्क्रब करें। इसे ख़त्म करने पर आपके होंठ बहुत सुंदर हो जायेंगे।
सीरम के साथ करें कंडीशन
जब आपने लालिमा युक्त रंग पा लिया है तो अपने लिप्स को एक अच्छे शेप में बनाये रखने के लिए लिप सीरम की परत लगाकर लिप्स को कंडीशन करें 7 रात में लिप सीरम लगाने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे; आप सुबह नर्म, गुलाबी रंग वाले होंठों के साथ जागेंगे। एक प्राकृतिक लिप सीरम के रूप में इनमे से किसी एक तेल का उपयोग करने की कोशिश करें। नारियल तेल, बादाम का तेल, जैतून का तेल, जोजोबा आयल
- 1/4 छोटी चम्मच दालचीनी या केएन मिर्च को पर्याप्त ऑलिव आयल में मिलाकर पेस्ट बनायें और इसे अपने होंठों पर 5 मिनट के लिए लगायें और फिर धोकर साफ़ कर लें।
- 1/2 छोटी चम्मच ऑलिव आयल में 5 बूँद पेपरमिंट एक्सट्रेक्ट मिलाएं। अपने होंठों पर इसे 5 मिनट लगायें और फिर धोकर साफ़ कर लें।
- ताज़े अदरक का एक छोटा टुकड़ा काटें या जलापेनो मिर्च आधी काटें। इस कटे टुकड़े को अपने होंठों पर 5 मिनट तक मलें।
Published on:
13 Mar 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
