18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खटारा कूलर से भी मिलेगी AC जैसी ठंडी हवा, बस कूलर को इस जगह न रखें !

फॉलो करें ये टिप्स.......

2 min read
Google source verification
ghjk.jpg

air cooler

भोपाल। गर्मियों का मौसम आ चुका है। गर्मियों के इस मौसम कुछ लोगों के पास पुराना कूलर होगा तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो नया कूलर खरीदने का सोच रहे होंगे। कूलर चाहे पुराना हो या नया अगर ठीक से इस्तेमाल ना किया जाए तो ठंडी हवा नहीं देगा। वहीं हर साल गर्मी के मौसम में आप नया कूलर तो नहीं खरीदते होंगे। मगर कूलर जैसे-जैसे पुराना होता जाता है, उसमें हवा देने की क्षमता भी कम होती जाती है। लेकिन पुराने कूलर से ही आप अधिक ठंडी हवा पा सकते हैं। इसके लिए आप कुछ आसान हैक्‍स ट्राई करके देखें। आप बेहतर कूल करने के लिए कुछ टिप्स भी अपना सकते हैं।

फॉलों करें टिप्स

1. कमरे के अंदर कूलर रखा है कि यह कमरे को जल्द ठंडा नहीं करेगा। कूलर को हमेशा ठंडी जगह व खुली जगह रखें।

2. यदि कूलर कमरे के बाहर है, लेकिन उस पर सीधी धूप आती है कि कूलर कमरे को कूल कम करेगा। कमरे में गर्म हवा आएगी।

3. कूलर में पानी नियमित भरें। टैंक में पानी कम होने से गर्म हवा आती है। इसके पानी को बदलते भी रहें। इसमें लगने वाले वाले कूलिंग पैड को भी ठीक रखें। ठंडक अच्छी होती है।

4. कूलर में हमेशा ठंडा पानी ही डालें। इससे कूलर ठंडी हवा देगा। साथ ही कूलर के पाइप का भी ध्यान रखें। कहीं मुड़ा हुआ तो नहीं है। कचरा तो नहीं आ गया।

5. कूलर चलाते समय घर में वेंटीलेशन का ध्यान रखना चाहिए। इससे भी ठंडक पर असर पड़ता है।

एसी की ठंडक बढ़ाने के ये हैं उपाय

1-एसी चलाते समय कमरे की लाइट्स बंद और पर्दे लगे होने चाहिए। इससे ठंडक बढ़ती है।

2-एसी के साथ पंखा भी चलाएं। इससे कमरे को ठंडा होने में कम समय लेगा। पंखा चलाने से एसी की कूलिंग पूरे कमरे में जल्द फैलती है।

3-हर सप्ताह एसी के फिल्टर की सफाई करते रहें। फिल्टर में डस्ट फंसने से कूलिंग पर असर पड़ता।

4-एसी चलाने से पहले खिड़की व दरवाजे बंद करे देंगे तो कमरा जल्द ठंडा होगा।

4- एसी के फ्लैप की भी जांच कर लें। अगर फ्लैप कम खुलेंगे तो कूलिंग भी कम होगी। शुरू में फिंस को मूविंग मोड पर रखें।