18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PPF के एक-दो नहीं बल्कि कई सारे हैं फायदे, मिल रहा है अधिक ब्याज, जानिए कैसे

पीएफ के साथ सुकन्या समृद्घि योजना में किसी भी महीने की 5 तारीख तक निवेश करना है अधिक फायदेमंद....

2 min read
Google source verification
capture.jpg

ppf account

भोपाल। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है। सबसे खास बात यह है कि पीपीएफ भले ही खाता एक है, लेकिन इसके फायदे अनेक हैं. यह फ्यूचर फाइनेंशियल गोल को हासिल करने का एक शानदार प्लान है क्योंकि इसमें सालाना 7.1 फीसदी ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही निवेश और रिटर्न की राशि भी पूरी तरह टैक्सफ्री है। सरकारी बचत योजनाओं में पीपीएफ से अधिक रिटर्न केवल कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) और सुकन्या समृद्घि योजना में ही मिलता है। ईपीएफ पर फिलहाल 8.1 फीसदी और सुकन्या समृद्घि पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

इकलौता विकल्प

ईपीएफ और सुकन्या समृद्घि में भले ही रिटर्न पीपीएफ से ज्यादा हो, लेकिन जो लोग वेतनभोगी नहीं हैं और जिनकी बेटी भी नहीं है, उनके पास अधिक रिटर्न के लिए पीपीएफ के अलावा कोई सरकार समर्थित निवेश विकल्प नहीं है। पीपीएफ में किसी भी साल 5 अप्रेल तक निवेश करने से सबसे अधिक रिटर्न मिलता है। पीपीएफ पर ब्याज हर महीने कमाया जाता है मगर इसे साल के आखिर में ही पीपीएफ खाते में भेजा जाता है।

इसलिए जरूरी है 5 अप्रेल तक निवेश

बैंक बाजार के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, पीपीएफ- सुकन्या समृद्घि में महीने की 5 तारीख से माह के आखिर तक खाते में जिस दिन सबसे कम रकम होती है, उसी दिन का ब्याज लगाया जाता है। 5 तारीख के बाद निवेश करते हैं तो उस महीने जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलेगा। जमा राशि पर ब्याज अगले माह जोड़ा जाएगा।

केस: 01

मान लीजिए आपके पीपीएफ खाते में 31 मार्च, 2021 को 15 लाख रुपए थे और आपने 1.5 लाख रुपए 3 अप्रेल को अपने खाते में डाल दी। इस तरह 3 अप्रेल को पीपीएफ खाते में कुल 16.5 लाख रुपए हो गए। इसलिए अप्रेल में आपको 16.5 लाख रुपए पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जो 9,762 रुपये होगा।

केस: 02

अब मान लीजिए आपने यह रकम 3 अप्रेल के बजाय 7 अप्रेल को डाले, तो 5 से 30 अप्रेल के बीच पीपीएफ खाते में न्यूनतम रकम 15 लाख रुपए ही होगी और इसी रकम पर ब्याज मिलेगा। इस तरह 1.5 लाख रुपए के निवेश के बावजूद अप्रेल में ब्याज 8,875 रुपए ही मिलेगा। यानी ब्याज 888 रुपए कम मिलेगा।

खाते के लिए योग्यता शर्तें

-केवल एक भारतीय निवासी ही PPF खाता खोल सकता है
-NRI, PPF खाता खोलने के लिए योग्य नहीं हैं। हालांकि, एक निवासी भारतीय जो खाता खोलने के बाद NRI बन गया है, वह मैच्योरिटी तक खाता जारी रख सकता है
-माता-पिता / अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए भी PPF अकाउंट खोल सकते हैं
-जॉइंट अकाउंट और कई अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं है।

PPF खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

यहां उन दस्तावेजों की एक लिस्ट दी गई है, जो कि PPF खाता खोलने के समय आवश्यक होते हैं...

-PPF खाता खोलने का फॉर्म- फॉर्म A (यह फॉर्म किसी भी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है जो PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत है)
-केवाईसी दस्तावेज – पहचान को वैरिफाई करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस
-ऐड्रेस प्रूफ
-पैन कार्ड
-पासपोर्ट साइज़ फोटो
-नॉमिनी फॉर्म- फॉर्म E(यह फॉर्म किसी भी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है जो PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत है)