17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ दो दिन में इस चीज से करें किसी भी तरह का कितना भी पुराना डेंड्रफ खत्म, दुबारा कभी नहीं होगा

सिर्फ दो दिन में इस चीज से करें किसी भी तरह का कितना भी पुराना डेंड्रफ खत्म, दुबारा कभी नहीं होगा

2 min read
Google source verification
dandruff

dandruff

भोपाल। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि बाल प्रत्येक व्यक्ति की सुंदरता का हिस्सा होते हैं। इन्हीं बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए पौष्टिक भोजन के साथ-साथ बालों की सही देखभाल की भी जरूरत होती है। सही देखभाल न होने के कारण बालों में कई प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं। इनमें से एक बहुत ही आम समस्या है रूसी या डेंड्रफ। शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि रूसी की यह समस्या खुश्की और बालों में रूखेपन की वजह से होती है, लेकिन बालों की थोड़ी सी देखभाल और कुछ उपायों से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। रूसी या डैंड्रफ की समस्या में कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर भी इससे छुटकारा पाया जा सकता है। जानिए क्या हैं वे उपाय....

ऐसे हटाए डेंड्रफ

घर में रखें नारियल के तेल में आप भीमसेनी कपूर मिलाकर लगाने से डेंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। करना आपको ये है कि सौ ग्राम नारियल के तेल में आप 10 ग्राम भीमसेनी कपूर को मिलाएं और इस तेल से रोज दिन में दो बार बालों की मालिश करें। एक सप्ताह बाद आप देखेंगे कि बालों की चमक बढ़ती जा रही है और डेंड्रफ खत्म हो गया है। समय-समय पर इस तेल को लगाने से ये समस्या दुबारा फिर कभी नहीं होगी।

नीबूं के रस स हटाएं डेंड्रफ

डेंड्रफ की समस्या होने पर घर पर ही दो नींबुओं का रस निकाल लें। इस रस को किसी भी सूती कपड़े से छान लें। छाने हुए नींबू के रस में तो चम्मच गुनगुना पानी मिला दें। इस मिश्रण से रोज सुबह और शाम बालों में अच्छी तरह से मालिश करें। मालिश करने के 15 से 20 मिनट तक यह मिश्रण बालों में लगा रहने दें। दो दिन में आपको दिखेगा कि आपके बालों का सारा डेंड्रफ साफ हो गया है। इस उपाय से बाल घने चमकदार और मुलायम भी हो जाते हैं।