20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेहरे पर पिंपल से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय, एक रात में ही मिल जाएगा छुटकारा

जानिए क्या हैं उपाय.....

2 min read
Google source verification
5-a-2-5-cc-d-1-33-3-9b-0-7-e-0-c8-b-45-a8-7-50---563.jpg

Pimples

भोपाल। तेजी से बदलती लाइफस्टाइल में त्वचा पर मुंहासे यानी पिंपल निकलने की समस्या बेहद आम हो गई है। खासकर जिन लोगों की त्वचा ऑयली (तैलीय) है, उन्हें पिंपल ज़्यादा परेशान करते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि वह सबसे सुंदर दिखे लेकिन सर्दियों में मॉश्चराइजर लगाने के कारण ऑयली स्किन हो जाती है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। इसके लिए लोग कई ट्रीटमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं। फिर भी कई बार इससे कोई फायदा नहीं होता। ऐसे में आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं....

- नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद अच्छा होता है. यह मुँहासे के इलाज में मदद कर सकता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा सकता है। आप नींबू के रस को शहद या गुलाब जल के साथ मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे पिंपल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

- पुदीना शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। पुदीने का मास्क बनाने के लिए उसको बारीक पीस लें। फिर रात को चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो चेहरा सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इसको लगाने से चेहरा पर कोई भी पिंपल नहीं होगा।

- लहसुन की दो कलियां को एक लौंग के साथ पीस लें। इस पेस्ट को कुछ समय के लिए चेहरे पर लगाएं। लगातार इसको लगाने से कुछ ही दिनों में पिंपल्स की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।

- डिस्प्रिन की गोली सिर्फ सिरदर्द में ही कारगर नहीं है बल्कि इससे कील-मुंहासे भी ठीक होते हैं। इसके लिए डिस्प्रिन की एक गोली को पीसकर थोड़े से पानी में मिलाएं और फिर उसे मुंहासों पर लगा लें। कुछ दिनों में ही आराम लगेगा।

- एक छोटी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लें. अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक पेस्ट बना लें और पिंपल्स पर लगाएं. 10 मिनट तक के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करें और साफ पानी से चेहरा धो लें।