27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेहरे पर हैं अनचाहे छोटे-छोटे बाल, तो जरूर अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय

जानिए कैसे हटा सकते हैं आप अपने चेहरे के छोटे-छोटे बाल.....

2 min read
Google source verification
hair3.jpg

how to remove unwanted hair

भोपाल। सुंदर दिखना हर लड़की की चाहत होती है। लड़कियां सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाती है लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी चेहरे पर कई तरीके की समस्याएं दिखने लगती हैं। कई पर चेहरे पर उगे बाल सारे खूबसूरती खराब करके रख देते हैं। कई लड़कियों को ये समस्या होती है कि उनके चेहरे पर अनचाहे छोटे-छोटे बाल निकल आते हैं। कई उपायों को करने के बाद भी ये बाल पीछा नहीं छोड़ते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें घर पर कुछ घरेलू चीजें अपना कर हल्का कर सकती हैं। आपकी त्वचा को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। जानिए शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज से कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप चेहरे के अनचाहे बालों को घर पर ही हटा सकती है....

वाइल्ड टरमरिक

दो बड़ा चम्मच वाइल्ड टरमरिक को एक बड़ा चम्मच दूध में मिला कर पेस्ट बना दें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। हो सकता है कि हल्दी के कारण आपको चेहरा हल्का पीला लगे। इसलिए इसे वीकेंड्स पर या अन्य छुट्टी वाले दिन लगाएं।

नींबू-चीनी

नींबू फेशियल हेयर को तेजी से ब्लीच करता है। डेढ़ चम्मच नींबू के रस में एक बड़ा चम्मच चीनी मिलाएं। इस मिश्रण से चेहरे की स्क्रबिंग अच्छी तरह करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। चेहरा धोने के बाद आप पाएंगी कि चेहरे के बाल हल्के हो गए हैं।

बेसन से करें चेहरा साफ

दो बड़े चम्मच बेसन में एक बड़ा चम्मच दूध या क्रीम डालें। इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी मिलाएं। अच्छी तरह से फेंट कर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके लिए सॉफ्ट फेशियल पैड या क्लोथ से हल्के हाथ से स्क्रब करें। आप चाहें तो इसमें एक चम्मच दही या गुलाब जल भी मिला सकती हैं। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करेगा।

फेशियल हेयर सफेद होने पर

- सफेद फेशियल हेयर त्वचा के रंग में आसानी से नहीं मिलते। इसलिए आप ट्वीजर की मदद से इन्हें उखाड़ें।
- चेहरे के जिस हिस्से से आप सफेद फेशियल हेयर हटाना चाहती हैं, उस जगह पर हॉट वैक्स लगाएं और वैक्सिंग कर लें।
- हेयर रिमूवल क्रीम से भी आप चेहरे के सफेद बाल आसानी से हटा सकती हैं लेकिन लगाने से पहले इसे कोहनी पर टेस्ट कर लें। अगर सूट करती हो तो पहले चेहरे को गर्म पानी से धो लें। उसके बाद क्रीम का इस्तेमाल करें।
- थ्रेडिंग फेशियल हेयर हटाने का सबसे कॉमन तरीका है। बस परेशानी यही है कि इसमें आपको किसी की मदद लेनी होती है।
- अगर आप हमेशा के लिए चेहरे के बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो फिर इलेक्ट्रोलाइसिस करवाएं।