
mobile hanging problem
भोपाल। अक्सर लोग स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से परेशान रहते हैं। फोन पर एक बार हैंग की समस्या शुरू हो गई तो फिर अक्सर यह परेशान करने लगती है। फोन की कोई भी फंक्शनलिटी काम नहीं करती। उस वक्त या तो आप फोन को रिस्टार्ट करते हैं या फिर थोड़ा इंतजार करते हैं कि कुछ देर में यह ठीक हो जाएगा। एक बार हैंग की समस्या शुरू हो गई तो फिर अक्सर यह परेशान करने लगती है। मोबाइल फोन कभी-कभी आपकी परेशानी बढ़ा भी देता है. उस वक्त बहुत गुस्सा आता है जब मोबाइल फोन इस्तेमाल करते वक्त अचानक हैंग होने लगता है। हैंग होने पर फोन का कोई भी फंक्शन जल्दी काम नहीं करता। परंतु इस समस्या का समाधान है और आप आसानी से अपने फोन को ठीक कर सकते हैं। शहर के मोबाइल टैक्निकल एक्सपर्ट ललित यादव आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप अपने फोन की हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं।
यह ऐप दिलाएगा फोन हैंग होने की समस्या से मुक्ति
फोन हैंग होने की इस समस्या से बचने के लिए आपको केवल एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को डाउनलोड करते ही फोन हैंग होने की समस्या दूर हो जायेगी। इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले एक बात अवश्य याद रखें कि यदि आपके फोन की इंटरनल मेमोरी कम है तो कोशिश करें डाटा कार्ड में ही एप्लीकेशन और गेम को स्टोर करें। पहले से बहुत सारे एप्लीकेशन इंस्टाल होने पर कुछ को मेमोरी कार्ड में मूव कर लें। फोन हैंग होने का सबसे बड़ा और मुख्य कारण इंटरनल मेमोरी का फुल होना होता है। इसलिए जहां तक हो सके अपने फोन की इंटरनल मेमोरी को खाली रखें। आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से Empty Folder Cleaner नाम का एक ऐप डाउनलोड करना है। ऐप डाउनलोड होने पर निर्देशानुसार इसका पालन करें। फिर कुछ ही मिनटों में आपका फोन फालतू की चीजों से बिलकुल मुक्त हो जाएगा और आप बिना किसी रुकावट के इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
जरूर करें ये काम....
फर्मवेयर अपडेट
हैंग होने का कारण फोन का पुराना सॉफ्टवेयर भी हो सकता है। कंपनियां अक्सर इस समस्या के समाधान के लिए अपडेट देती हैं। इसके लिए आपको नोटिफिकेशन भी मिलता है। परंतु यदि नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप सेटिंग में अबाउट फोन और फिर सॉफ्टवेयर में जाकार इसे चेक कर सकते हैं। अगर अपडेट आया है तो तुरंत करें। इससे हैंग की समस्या का समाधान हो सकता है।
फोन मैमोरी को करें खाली
एंडरायड फोन के उपयोग के दौरान अक्सर अनचाहा डाटा फोन की कैशे मैमोरी में इंस्टॉल हो जात है। कैशे मैमोरी को हम फोन का सीपीयू मैमोरी भी कहते हैं। यह फोन की इंटरनल मैमोरी में होता है। एंडरॉयड फोन में ब्राउजर, एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान कुछ अनचाहा डाटा कैशे मैमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जैसे-जैसे भरने लगता है वैसे-वैसे फोन धीमा होने लगता है और हैंग की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में आप कैशे मैमोरी को डीलीट कर फोन हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं। कैशे मैमोरी का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर स्टोरेज में मिलेगा।
मैमोरी कार्ड में एप्लिकेशन को करें मूव और इंस्टॉल
आपके स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी यदि कम है तो कोशिश करें कि डाटा कार्ड में ही एप्लिकेशन और गेम को स्टोर करें। वहीं यदि फोन में ढेर सारे एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल है तो कुछ को आप मैमोरी कार्ड में मूव कर सकते हैं। फोन की सेटिंग में एप्लिकेशन मैनेजर में आपको यह विकल्प दिखाई देगा। याद रहे कि फोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण इंटरनल मैमोरी का भरना होता है। ऐसे में आप इंटरनल मैमोरी को जितना खाली रखेंगे फोन उतना कम परेशान करेगा।
मैमोरी कार्ड को पूरा न भरें
फोन हैंग होने का कारण आपका मैमोरी कार्ड भी हो सकता है। यदि आपके फोन में 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट है और आपने 32जीबी का कार्ड उपयोग किया है तो कोशिश करें कि कार्ड को पूरा न भरे। अधिकतम क्षमता से कम का ही मैमोरी कार्ड का उपयोग करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
मैमोरी कार्ड स्टोरेज
फोटोग्राफ, वीडियो और ऑडियो फाइल को मैमोरी कार्ड में ही स्टोर करने की कोशिश करें। यदि पहले से फाइलें इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध हैं जो उसे कार्ड में मूव कर दें। कैमरा सेटिंग में वीडियो और ऑडियो फाइल को कार्ड में स्टोर करने का विकल्प होता है। वहीं फाइल मैनेजर से आप गानों को कार्ड में मूव कर सकते हैं।
क्लाउड स्टोरेज
एंडरॉयड स्मार्टफोन में डाटा स्टोर के लिए क्लाउड स्टोरेज भी बेहतर विकल्प है। ऐसे फाइल फोल्डर जिनका उपयोग आप बेहद कम करते हैं उन्हें क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली होगी। परंतु इस बात का ध्यान रहे कि क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स इत्यादि क्लाउड स्टोरेज एप्ल्किेशन हैं।
फैक्ट्री डाटा रिसेट
यदि इन चीजों से भी फोन में हैंग की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप इसे एक पर फैक्ट्री डाटा रिसेट कर सकते हैं। परंतु फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से आपके फोन में उपलब्ध सभी डाटा नष्ट हो जाएंगे इससे पहले अपने फोन की डाटा का बैकअप जरूर ले लें। एंडरॉयड स्मार्टफोन में सेटिंग में बैकअप एंड रिसेट के अंदर फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प मिलेगा। इससे फोन में उपलब्ध सभी अनचाहा डाटा नष्ट हो जाएगा और आपके स्मार्टफोन का परफाॅर्मेंस से बेहतर हो जाएगा।
टास्क मैनेजर
फोन उपयोग के दौरान हम एक साथ कई एप्लिकेशन को खोलते जाते हैं। सभी एप्लिकेशन बैकग्राउंड में रन कर रहे होते है। ऐसे में कोशिश करें कि टास्क मैनेजर के माध्यम से एप्लिकेशन को बंद कर दें। ढेर सारे एप्लिकेशन को रन करने की वजह से भी फोन हैंग हो सकता है।
Published on:
27 Mar 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
