
Parental Control
भोपाल। अगर आपका बच्चा आपसे हर समय मोबाइल मांगता रहता है तो ये खबर आपके काम की है। आज कल तेजी से बदलती लाइफस्टाइल में मोबाइल कब आदत और फिर नशे में बदल जाए, पता नहीं चलता। हमें लगता है कि बच्चों को शांत कराने के लिए उनके हाथ में फोन देना ठीक है, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि फोन सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं, बल्कि हजारों-लाखों और भी चीजों का पिटारा है।
इससे बच्चे गलत राह पर भी निकल सकते हैं। जैसे ही हमें यह बात याद आती है, कभी-कभी बहुत देर हो चुकी होती है। अगर आप भी इस परेशानी से निकलना चाहती है तो आपको भी अपने फोन में पेरेंटल कंट्रोल को एक्टिव कर लेना चाहिए।
क्यों जरूरी है पेरेंटल कंट्रोल
अब आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि ये आपके फोन में जरूरी क्यों है...तो बता दें कि गूगल प्ले स्टोर से कोई गलत एप या फिल्म डाउनलोड कर लेते हैं। आजकल जहां फिशिंग और मालवेयर का इतना खतरा चल रहा है वहीं कोई गलत एप आपके स्मार्टफोन का डेटा भी चुरा सकता है।
इसीलिए पेरेंटल लॉक लगाते ही आप बच्चें को गलत चीजें होने से रोक सकते हैं। गूगल ने इसके लिए Parental Lock की सुविधा दी हुई है। इससे आप बच्चे को फोन भी दे सकेंगे और इस बात की भी चिंता नहीं होगी कि बच्चे के हाथ कुछ गलत लग जाएगा।
कैसे मोबाइल पर लगाएं पेरेंटल कंट्रोल
पेरेंटल कंट्रोल के जरिए आप फोन पर एप्स, मूवी, वीडियो आदि के डाउनलोड पर नियंत्रण रख सकते हैं.... स्टेप्स में जानें आपको इसके लिए क्या करना होगा....
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
2- अब टॉप लेफ्ट में दिख रहीं तीन डंडियों पर क्लिक करें।
3. सेटिंग्स का ऑप्शन खोलें और पेरेंटल कंट्रोल सेलेक्ट करें।
4. पैरेंटल कंट्रोल को ऑन कीजिए। ऐसा करते ही आपसे ये पिन मांगेगा। इसमें आपको अपने हिसाब से पिन डालना है जो बच्चों को न पता हो।
5. इसके बाद एक स्क्रीन खुलेगी, जिसपर आप सभी तरह की रोक लगा सकते हैं।ऐसे में बच्चे डाउनलोडिंग को लेकर सावधान भी रहेंगे और आपकी पैरेंटिंग प्रॉब्लम्स में से एक का समाधान भी होगा।
Published on:
15 May 2023 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
