21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 August Weather कहां तांडव मचाएगा मानसून! जानिए एमपी में रविवार को कैसा रहेगा मौसम

6 August Weather मानसून के लिहाज से कुछ जिलों में रविवार की सुबह बहुत भारी पड़ सकती है। खासतौर पर ग्वालियर चंबल इलाके के लोगों को सतर्क रहना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
heavyrainfall2.png

कुछ जिलों में रविवार की सुबह बहुत भारी पड़ सकती

6 August Weather एमपी में भारी बरसात का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में 3 दिनों से लगातार बरसात हो रही है। जबलपुर, नरसिंहपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जैसे जिलों में लगातार और तेज बरसात के कारण कई दिक्कतें सामने आ रहीं हैं। जबलपुर, बालाघाट और शहडोल में तो स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

मानसून के लिहाज से कुछ जिलों में रविवार की सुबह बहुत भारी पड़ सकती है- इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके अनुसार मानसून के लिहाज से कुछ जिलों में रविवार की सुबह बहुत भारी पड़ सकती है। खासतौर पर ग्वालियर चंबल इलाके के लोगों को सतर्क रहना होगा।

इन जिलों में निवाडी, दमोह, पन्ना, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया शामिल- अगले 24 घंटों के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में निवाडी, दमोह, पन्ना, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया शामिल हैं। इन 8 जिलों में इस अवधि में 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान जताया गया है।

4 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 35 इंच पानी गिरा- अभी तक प्रदेश में खासी बरसात हो चुकी है। 4 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 35 इंच पानी गिरा है जबकि जंगल से घिरे सिवनी में 32 इंच बारिश हुई है। नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडोरी में 28 इंच बरसात हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाके में तेज बारिश हुई जिससे बरसात का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। राज्य में 1 जून से अब तक करीब 12% ज्यादा बारिश हो चुकी है।