
भोपाल. मंडीदीप में अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी का दोस्तों की मदद से अपहरण कर लिया। पत्नी को किडनैप करने के बाद पति उसे घर में बंद करके रखा था इतना ही खुद भी घर में मौजूद था और दोस्तों से घर के बाहर ताला डलवा दिया था। युवती के पिता ने जब पुलिस में बेटी की किडनैपिंग की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर पत्नी को आरोपी पति की कैद से मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
भरण पोषण का केस लगाया तो किया किडनैप
बताया गया है कि पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ चुकी है और पत्नी पति को छोड़कर अपने मायके में रह रही थी। इसी दौरान पत्नी ने पति के खिलाफ कोर्ट में भरण पोषण का केस लगाया है। इसी बात से नाराज होकर पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की किडनैपिंग की प्लानिंग की और उसे मंडीदीप स्थित मायके से किडनैप कर भोपाल के एक घर में कैद कर लिया।
CCTV ने खोला राज
इधर बेटी की किडनैपिंग की खबर जब उसके पिता को लगी तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल की और सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पति के घर की पहचान की। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। लेकिन पुलिस को शक हुआ और जब घर का ताला तोड़ा तो अंदर पति अपनी पत्नी को कैद किए हुआ था। जिसे पुलिस ने पति की कैद से मुक्त कराया और पति को गिरफ्तार कर लिया।
देखें वीडियो- हाइवे पर टहलता दिखा टाइगर
Published on:
16 Jul 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
