28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिब्बे छोड़कर आगे निकल गई हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस

एमपी की राजधानी भोपाल में अजब वाकया हुआ। यहां एक ट्रेन आधी अधूरी ही आगे चली गई। ट्रेन के कई डिब्बे छूट गए और इनके बिना ही ट्रेन आगे बढ़ते गई। यह माजरा देख हर कोई हैरान रह गया। बिना डिब्बों के आधी ट्रेन को बढ़ते देखकर लोग चर्चा करने लगे। इसी बीच ट्रेन के पायलट को कुछ खटका हुआ तो उन्होंने ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी, बाद में छूटे गए डिब्बों को दोबारा ट्रेन में जोड़कर गाड़ी आगे की ओर रवाना की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
pagerail1.png

एमपी की राजधानी भोपाल में अजब वाकया हुआ। यहां एक ट्रेन आधी अधूरी ही आगे चली गई। ट्रेन के कई डिब्बे छूट गए और इनके बिना ही ट्रेन आगे बढ़ते गई। यह माजरा देख हर कोई हैरान रह गया। बिना डिब्बों के आधी ट्रेन को बढ़ते देखकर लोग चर्चा करने लगे। इसी बीच ट्रेन के पायलट को कुछ खटका हुआ तो उन्होंने ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी, बाद में छूटे गए डिब्बों को दोबारा ट्रेन में जोड़कर गाड़ी आगे की ओर रवाना की गई।

भोपाल में मंगलवार को ये अजीब घटना हुई। भोपाल के मेन स्टेशन से हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस रवाना हुई लेकिन इसके कुछ कोच छूट गए। बताया जा रहा है कि हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस भोपाल रेलवे स्टेशन से दोपहर बाद 3.50 बजे पर रवाना हुई थी। ट्रेन नंबर 12720 हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस के कंपलिंग टूट गए जिससे कोच अलग हो गए।

ट्रेन इन कोचों के बिना ही आगे बढ़ते गई और अलग हुए कोच पीछे छूटते गए। यह घटना कैंची छोला केे पास हुई। बाद में माजरा समझ में आने पर गार्ड ने वायरलैस से पायलट को सूचना दी। गार्ड ने बताया कि चार और पांच नंबर के बीच कंपलिंग अलग हो गई। इसके बाद पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

हैदराबाद एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने बताया कि डिब्बा अलग होने से हमें झटका महसूस हुआ। रेलवे का तकनीकी स्टाफ सूचना मिलने पर तत्काल वेल्डिंग मशीन लेकर मौके पर पहुंचा और इसे ठीक किया। इस दौरान करीब 50 मिनट तक हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस छोला में ही खड़ी रही। बाद में रेलवे ने मामले की तकनीकी जांच करने की बात कही।