
'पैडमेन' नहीं मिलिए एमपी की पैड वूमन से, पीरियड पार्टी से की थी अनोखी शुरुआत
शगुन मंगल. भोपाल. पीरियड्स के दौरान स्वच्छता बहुत जरूरी होती है, लेकिन जागरूकता के अभाव में कई महिलाएं साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देती हैं, जिससे महिलाओं को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान स्वच्छता नहीं रखने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में राजधानी भोपाल की एक युवा जाहन्वी तिवारी महिलाओं खासकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए आगे आई हैं। आईये जानते हैं पत्रिका से सीधी बात में उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर क्या कहा।
पीरियड पार्टी से की शुरूआत
पत्रिका से चर्चा करते हुए जाहन्वी ने बताया कि उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने के लिए पीरियड्स पार्टी की शुरूआत की, इसमें वे महिलाओं के अलग-अलग समूह के साथ बैठकर उन्हें सक्रमण से बचाव के तरीके, साफ-सफाई के तरीके और स्वच्छता बनाए रखने के टिप्स बताती थी। उन्होंने इसकी शुरूआत साल 2019 से की थी, इसके बाद जब वे महिलाओं के बीच बैठी तो उन्हें पता चला कि महिलाएं इस संबंध में काफी झिझकती हैं, वे समस्या होने के बावजूद भी किसी से चर्चा नहीं करती हैं।
घरवालों की बंदिशों से हुई प्रेरित, अब महिलाओं को कर रही जागरूक
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में महिलाओं को पीरियड्स के टॉपिक पर जागरूक कर रही जाहन्वी ने बताया कि मैं जब कॉलेज की पढ़ाई के लिए शहर गई तो घरवालों को लगा बेटी हाथ से निकल गई, उन्होंने मुझे वापस बुला लिया, ऐसे में मुझे लगने लगा कि लड़कियों पर काफी बंदिशें होती हैं, इसके बाद मुझे लगा कि मुझे उन महिलाओं को जागरूक करने के लिए कुछ करना होगा, जो शर्म, झिझक या जानकारी केे अभाव में परेशान होती है, उन्हें ये भी पता नहीं होता है कि इस दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसलिए मैंने एक एनजीओ के साथ काम शुरू किया, अब मैं खुद महिलाओं को जागरूक करती हूं।
पीरियड्स में सफाई नहीं रखने से जा सकती है जान
महिलाओं को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य उनकी जान और उन्हें संक्रमण से बचाना है, क्योंकि कई बार सफाई नहीं रखने से बैक्टिरिया हमारे शरीर के अंदर पहुंच जाते हैं, जिससे टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम की समस्या हो जाती है, समय पर इसका उपचार नहीं मिलने पर महिला की मौत भी हो जाती है।
Updated on:
28 May 2022 03:29 pm
Published on:
28 May 2022 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
