
भोपाल। एक्टर तेज सप्रू और विभा छिब्बर इन दिनों भोपाल में वेब सीरीज 'रोहतक सिस्टर्सÓ की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर तेज सप्रू ने पत्रिका प्लस से बातचीत करते हुए अपने जीवन से जुड़े अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि मैंने फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक के रोल पूरी शिद्दत से निभाए। हालांकि, मुझे विलेन के रोल में ज्यादा पसंद किया गया। उन्होंने कहा कि मैं मार्शल आर्ट भी जानता हूं तो अपना हर स्टंट खुद ही करता हूं। स्टंट करते हुए सिर से पैर तक हड्डियां तुड़वा चुका हूं। फिल्म चंद्रमुखी में मैं, सलमान खान और श्रीदेवी थे। एक सीन के शूट में जीप चलाने वाले से कहा कि टर्निंग पर तुम गाड़ी स्लो रखना क्योंकि मुझे एक्शन सीन करना है। उसने टर्निंग पर जीप की स्पीड बढ़ा दी और मेरा सिर एक पत्थर पर टकराया। कई महीनों तक मुझे कुछ भी याद ही नहीं रहता था।
क्रिकेटर बनना चाहता था
उन्होंने बताया कि मेरे कॉलेज में बापू नाडकर्णी सिलेक्शन के लिए और उन्होंने मुझे देखकर कहा कि यह ऐसा लेग स्पिनर है जो शेन वॉर्न और अनिल कुंबले का मिलाजुला रूप है। वह मुझे इंडियन क्रिकेट टीम में ले जाना चाहते थे जब यह बात पिताजी को पता चली तो उन्होंने कहा कि वह तो साइकिल और स्कूटर पर घूमते हैं, तुम एक्टिंग करो, तुम्हें ज्यादा शोहरत मिलेगी। स्पोट्र्स कोटे से भी मेरी यूनियन बैंक में नौकरी भी लग गई थी। कुछ दिनों बाद फिर नौकरी छोड़कर में इंडस्ट्री में आ गया।
एक हद तक सेंसरशिप भी जरूरी है
सप्रू ने कहा कि वेब सीरीज की वजह फिल्मों की कहानियों में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन फिल्मों के उलट वेब सीरीज में सीन की डिमांड के बिना भी अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। आप हर वेब सीरीज परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते, ऐसे में सेंसरशिप भी जरूरी है।
Published on:
19 Feb 2022 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
