27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश के नए जिले पांढुर्ना और मैहर में कलेक्टरों की पदस्थापना

- IAS रानी बाटड बनी मैहर की कलेक्टर- अजय देव को मिली पांढुर्णा की कमान

less than 1 minute read
Google source verification
ias.jpg

मध्य प्रदेश में दो नए जिले बनते ही कलेक्टरों की पदस्थापना कर दी गई है। IAS रानी बाटड को मैहर जिले का पहला कलेक्टर बनाया गया है तो वहीं IAS अजय देव वर्मा को पांढुर्णा जिले की कमान सौंपी गई है। मध्यप्रदेश प्रशासन विभाग ने गुरुवार शाम को 4 IAS की लिस्ट जारी की है जिसमें रानी बाटड को मैहर, अजय देव वर्मा को पांढुर्णा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है और इसके साथ ही उज्जैन अपर कलेक्टर मृणाल मीना को उज्जैन जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उनकी जगह प्रीति यादव को अपर कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है।

मध्यप्रदेश में अब 55 जिले
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने का ऐलान किया था। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले गुरुवार सुबह ही पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने को लेकर मध्य प्रदेश राजस्व विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए थे। बुधवार देर रात हुई शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक में दोनों को जिले बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था, जिस पर गुरुवार सुबह विभागीय आदेश भी जारी हो गया है। राजस्व विभाग के आदेश के बाद मध्य प्रदेश में अब कुल मिलाकर 55 जिले हो चुके हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को रीवा जिले से अलग कर मऊगंज को भी नया जिला बनाने की घोषणा की थी, जिसपर विभागीय आदेश जारी होने के बाद मऊगंज को मध्य प्रदेश का 53वां जिला घोषित कर दिया गया था।

देखें वीडियो- नरसिंहपुर जिले में प्रहलाद पटेल और राव उदय प्रताप की साख दांव पर