7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में शुरु हुआ सर्दी का अटैक

भोपाल जिले के साथ साथ मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने लगी है। ग्वालियर - चंबल में सर्दी का अटैक, उमरिया में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, सर्द हवाओं के चलते बढ़ी ठिठुरन।

less than 1 minute read
Google source verification
News

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में शुरु हुआ सर्दी का अटैक

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम विबाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सूबे के रीवा, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों में ठंड बढ़ने की संभावना है। वहीं, बीती रात मध्य प्रदेश के नौगांव और उमरिया जिले में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

वहीं, बात करें भोपाल संभाग के जिलों की तो यहां भी बीती रात से हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि, सोमवार को दिन में तीखी धूप के कारण सामान्य से अधिक गर्मी मेहसूस की जा रही है। वहीं, रविवार रात का न्यूनतम तापमान औसत से 1 से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया। प्रदेश के महानगरों में सबसे ठंडी रात ग्वालियर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। वहीं, राजधानी भोपाल में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- स्कूलों में बच्चों को पानी पिलाने की योजना पर अफसरों और ठेकेदारों ने फेरा पानी, करोड़ों खर्च फिर भी नहीं मिल रहा पानी


उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में सर्दी का अटैक है। दतिया में न्यूनतम तापमान 5.8 दर्ज किया गया है। वहीं, ग्वालियर जिले का तापमान लुढ़ककर 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अंचल के 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब रहा। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है।

यह भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल के बाहर महिला डॉक्टर अपनी कार से बेच रही दवाइयां, BMO ने किया EXPOSE

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो