26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं पर भी अहाता खोलकर शराब पिलाई जा रही तो… करें शिकायत

-शिकायत के लिए नम्बर जारी-पांच दुकानों को लेकर विवाद, पटेल नगर में तीसरे दिन भी धरना जारी

less than 1 minute read
Google source verification
daru.jpg

liquor

भोपाल। नए वित्तीय वर्ष में आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों के अहाते बंद कर दिए गए हैं। फिर भी कई जगह से शिकायतें आ रही हैं कि दुकानदार अहाते खोलकर शराब पिला रहे हैं। कई जगह पुरानी शराब दुकानों के सामने टेंट लगाकर खुले में मदिरा की बिक्री हो रही है। इस संबंध में आबकारी विभाग का कहना है कहीं अहाते में शराब परोसी जा रही है तो सूचना दें। टीम तत्काल कार्रवाई करेगी। साथ खुले में शराब बिक्री की सूचना संबंधित थानों में दें।

87 दुकानों को लाइसेंस

नए वित्तीय वर्ष में 971 करोड़ का आबकारी विभाग को लक्ष्य मिला था। लेकिन 87 शराब दुकानें 798 करोड़ रुपए में उठीं।

टीम कर रही निगरानी

अहाते में शराब पिलाने से रोकने के लिए आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गयी हैं। सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी इस पर नजर रख रहे हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया लगातार फीडबैक ले रहे हैं।

खुले में बिक रही है शराब

शाहपुरा में दूसरे दिन भी खुले मैं बिक रही शराब: शाहपुरा- मनीषा मार्केट में दूसरे दिन सोमवार को टेंट लगाकर शराब बेची गई। लाइसेंसी का कहना है कि उसे अभी दुकान नहीं मिली है। विभाग से व्यवस्था कराने की मांग की गई है।

शराब दुकानों का विरोध

शहर में पांच स्थानों पर खुली शराब दुकानों का विरोध हो रहा है। पटेल नगर, करोद, हमीदिया रोड स्थित कमाली मंदिर परिसर के पास खुली दुकानों को लेकर धरना-प्रदर्शन चल रहा है।