19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराने की दुकान पर महंगा मिले सामान, तो इन नंबरों पर दर्ज करें शिकायत, तुरंत होगी गिरफ्तारी

- सरकारी व्यवस्थाएं असफल - अब किराना दुकानें भी खुलेंगी

2 min read
Google source verification
photo6098259742892861864.jpg

complaint

भोपाल। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए आदेश के बाद पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन जारी है। वहीं 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते दिनों पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना हॉटस्पॉट जगहों को सील कर दिया था।

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन खुलेगा या फिर बढ़ेगा अब ये कल ही पता चलेगा लेकिन लोगों को किराने के सामान की कमी न हो इसलिए शासन ने दुकानें खोलने का निर्णय लिया है।

जनता से किया आग्रह

जानकारी के लिए बता दें कि आज से सरकार ने सभी किराना दुकान खोले जाने के निर्देश दिए हैं। जहां पर लोग अपनी जरूरतों का सामान लेने के लिए जा सकते हैं। सरकार को ये निर्णय इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि जो भी व्यवस्था बनाई गईं, वो कारगर साबित नहीं हुई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने जनता से आग्रह किया कि अगर कोई दुकानदार ज्यादा कीमत पर सामान बेचता है तो उसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर करें। शिकायत सही मिली तो दुकानदार पर केस दर्ज होगा। गिरफ्तार भी हो सकती है।

ऐसे करें शिकायत

आप जहां भी रहते है, वहीं की जिस भी किराना स्टोर में सामान खरीदते हैं, तो अगर कोई दुकानदार ज्यादा कीमत पर सामान देता है तो अपनी वार्ड संख्या को देखकर आप ऊपर दी गई लिस्ट पर मोबाइल नंबर देखकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। शासन की अपील है कि राशन लेने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ख्याल रखें। लोग निर्धारित दूरी बनाकर खड़े हो।