
Deepawali
भोपाल। सनातन धर्म में दिवाली (Diwali) को सबसे बड़ा त्योहार (Bigget Festival) माना गया है इसीलिए इस त्योहार से पहले पूरे घर की अच्छे से सफाई (House Cleaning) की जाती है. इसके बाद घर की रंगाई-पुताई करके उसे खूबसूरत बनाया जाता है।
मान्यता है कि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को साफ-सफाई बेहद प्रिय है तथा वे वहीं वास करती हैं जहां साफ़-सफाई रहती है.ऐसे में दिवाली के कई दिन पहले से ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई करने में लग जाते हैं. घर की साफ़-सफाई के दौरान यदि ये 5 चीजें अचानक मिल जाएं, जिसे आप भूल चुके हों, तो समझ लें कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है। आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है। जानिए कौन सी हैं वे पांच चीजें.....
- सफाई के दौरान यदि किसी पर्स में अचानक नोट या सिक्के मिल जाएं तो यह बहुत शुभ होता है. इन पैसों को मंदिर में दान कर दें, आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी.
- घर की या पूजा स्थल की सफाई के दौरान मुरली या मोरपंख का मिलना बेहद शुभ होता है. कहा जाता है कि इन चीजों का संबंध भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण से है. इनके मिलने से घर में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
- घर की सफाई के दौरान शंख या कौड़ी मिल जाए तो इसे गंगाजल से स्नान कराकर इसे धन वाले स्थान पर रख लेना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि आती है।
- यदि कहीं पर चावल रखकर भूल गए हैं और सफाई के दौरान अचानक आपको मिल जाएं तो यह किस्मत के चमकने का संकेत है।
- घर की सफाई करते समय कहीं पर यदि कोरा लाल कपड़ा मिल जाए तो इसे संभालकर रख लेना चाहिए. मान्यता है कि यह लाल पकड़ा आपके सुनहरे वाले कल का संकेत होता है।
Published on:
26 Oct 2021 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
