23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल पुरानी निजी कार है, तो 5 साल के लिए करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन

शहर में 15 साल पुराने 7.50 लाख वाहन रिकॉर्ड में दर्ज

2 min read
Google source verification
15 साल पुरानी निजी कार है, तो 5 साल के लिए करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन

15 साल पुरानी निजी कार है, तो 5 साल के लिए करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन

भोपाल. आपकी 15 साल पुरानी निजी कार का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो गया है, तो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 5 साल के लिए री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी पुराने वाहनों की स्क्रैप पॉलिसी को लागू करने मप्र परिवहन विभाग रूपरेखा तैयार कर रहा है। फिलहाल पुराने वाहन मालिकों को 5 साल के लिए री रजिस्ट्रेशन या स्क्रैब पॉलिसी का इस्तेमाल करने की वैकल्पिक सुविधाएं होगी। परिवहन विभाग शहर में स्क्रैप किए जाने वाले वाहनों की पहचान एवं मूल्यांकन के लिए अलग-अलग स्तर पर सेंटर शुरू करेगा। यहां विशेषज्ञों एवं प्रदूषण यंत्रों के माध्यम से पुराने वाहनों की जांच की जाएगी। रिपोर्ट कार्ड के आधार पर 15 साल पुराने वाहनों की कीमत निर्धारित होगी जिसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन एवं एक्स शोरूम प्राइस में छूट उपलब्ध होगी। केंद्र सरकार की पुराने वाहनों पर लागू की जाने वाली स्क्रैप पॉलिसी से नए वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी, इसके साथ ही पुराने वाहनों द्वारा उगलने वाला काला धुआं और इससे होने वाला वायु प्रदूषण समाप्त होगा।
पॉलिसी से कार मालिक को क्या फायदे होंगे
विशेषज्ञ कहते हैं कि पुराने वाहन को स्क्रैप करने पर वाहन मालिकों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसे दिखाकर नया वाहन खरीदने पर 5त्न छूट मिलेगी।
नया वाहन खरीदने वालों को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलेगी। नया पर्सनल व्हीकल खरीदने पर रोड टैक्स में 25 फीसदी की छूट का प्रावधान है।
स्क्रैप वाले वाहन की वैल्यू नए वाहन की एक्स-शोरूम कीमत के आधार पर होगी। स्क्रैप किए जाने वाले वाहन की वैल्यू एक्स-शोरूम की 4-6 फीसदी हो सकती है।
ठ्ठ ऐसी गाडिय़ां जो फिटनेस टेस्ट में फेल होंगी, उन्हें एंड ऑफ लाइफ व्हीकल घोषित करेंगे।
15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट पाने में विफल रहने पर डी-रजिस्टर का प्रस्ताव रखा है।

.................................................
शहर में 7.50 लाख वाहन ऐसे हैं जिनकी रजिस्ट्रेशन को 15 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकारी उपक्रम से जुड़े हुए वाहनों को लाने की तैयारी भी चल रही है।
संजय तिवारी,
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी