27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Forecast : खतरनाक होंगे अगले 18 घंटे, भारी बारिश की चेतावनी

IMD Forecast MP मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
IMD Weather Forecast MP

IMD Forecast : खतरनाक होंगे अगले 18 घंटे, भारी बारिश की चेतावनी

IMD Forecast MP : मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मानसून पूरी तरह सक्रीय बना हुआ है। आलम ये है कि, तेज बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच सोमवार को मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते 24 घंटे से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा है। IMD Forecast के अनुसार, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है।


इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर और रायसेन जिले में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है तो वहीं, इन जिलों में बौछारों, वज्रपात और बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक रेनफॉल एक्टिविटी भी रहेगी, जिसके चलते इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ें- चमत्कार : माचिस के बिना ही दीपक जला लेते हैं 104 साल के ये बुजुर्ग संत, VIDEO, हनुमान के हैं परम भक्त


उफान पर नदी-नाले

मौजूदा समय में प्रदेश के अदिकतर इलाकों में जारी बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं। नर्मदा नदी कई जिलों में उफान पर है, वहीं ताप्ती नदी भी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बुरहानपुर जिले में ताप्ती के सभी घाट डूब चुके हैं। इसके अलावा तवा डैम का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जबकि रायसेन जिले में बारना बांध का जलस्तर भी काफी ज्यादा है। ऐसे में बारिश का सिलसिला जारी रहने पर जल्द ही इन बांधों के गेट खोलने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शिव मंदिर में बड़ा हादसा : हाईटेंशन लाइन टूटकर श्रद्धालुओं पर गिरी, 20 से अधिक गंभीर, परिसर में मची भगदड़


औसत से 4 फीसद अधिक बारिश

मौसम विभाग की मानें तो अबतक मध्य प्रदेश में 1 जून से ओवरऑल 4 फीसद से अधिर बारिश हो चुकी है। इसके अलावा पूर्वी हिस्से में 8 फीसदी कम और पश्चिमी हिस्से में 15 फीसद अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं, लगातार जारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के बड़े क्षेत्र में तापमान में कमी भी देखी जा रही है।