20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Warning: भारी बारिश ने मचाई तबाही, 18 जिलों में बारिश का दौर जारी, घरों में ही रहें

भोपाल। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। इससे जहां किसान खुश हुए हैं, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के धार, खंडवा, रतलाम, खरगौन, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, झाबुआ सहित 18 जिलों में बारिश का दौर जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai_rain_0-sixteen_nine.jpg

imd Heavy rain

दरअसल लगातार बारिश से प्रदेश के कई डैम और तालाब ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच गए हैं। नदियों का बहाव भी तेज हो चुका है और मोरटक्का सहित कई पुलों का यातायात भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। बारिश के चलते सड़क सहित ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ है। घरों में पानी भरने से सामान खराब हो गया है तो कहीं तालाब ओवरफ्लो होने से आसपास के गांवों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है।

इंदौर ये मार्ग रहे बंद

खंडवा: आबना नदी में आई बाढ़ से खंडवा-अमरावती हाईवे सहित खंडवा-पंधाना, पंधाना से झिरनिया मार्ग भी अवरुद्ध रहा।

खरगोन: कुंदा नदी में बाढ़ के कारण लिंक रोड डूब गया, जिससे आवागमन बंद हो गया।

नर्मदापुरम से सिवनीमालवा-हरदा, बैतूल, पिपरिया-पचमढ़ी के रास्ते बंद रहे। जिससे आवागमन में परेशानी आई।

हरदा: खंडवा स्टेट हाईवे और नर्मदापुरम मार्ग पर स्थित पुलों पर पानी आने से वाहनों का आवागमन बंद रहा, जो शनिवार शाम तक चालू नहीं हुआ।

बालाघाट: लामता-परसवाड़ा मार्ग पर आवागमन बंद रहा।

बुराहनपुर जिले में गांव को जोड़ने वाले मार्ग भी बंद रहे। महेश्वर के बस स्टैंड सहित आसपास के इलाकों में पानी भर गया। सतियारा घाट पर कई मकान डूब गए।के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में एक मिनी बस पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार लोगों को बचाया गया।