
,,,,
IMD Weather forecast : मध्यप्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक कुछ घंटों बाद खत्म होने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात एमपी की तरफ बढ़ रहा है और दो नए सिस्टम प्रदेश में बनते दिख रहे हैं जिसके कारण एक बार फिर मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरु होगा और 18 अगस्त के बाद फिर से प्रदेश के कई हिस्सों में सावन की झड़ी लग सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के मौसम में बदलान देखने को मिल सकता है।
17-22 के बीच झमाझम बारिश
मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नए सिस्टम के सक्रिय होते ही प्रदेश में फिर अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। बताया गया है कि पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवातीय घेरा बन गया है, इससे 48 घंटे बाद अच्छी बारिश होने की उम्मीद है और वर्तमान में राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है, जिसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी इंदौर की ओर आ रही है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 17 अगस्त से 22 अगस्त के बीच एमपी में बादल झमाझम बरस सकते हैं।
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 24 घंटे का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसमें प्रदेश में कहीं पर भी तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड और श्योपुर कलां जिलों में अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।
देखें वीडियो- आधी रात को आया मौत का बुलावा तो उठ कर चल दी 2 साल की मासूम बच्ची
Published on:
16 Aug 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
