29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का बुलेटिन जारी, 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

imd bulletin- मौसम विभाग ने अगेल 24 घंटों के लिए 26 जिलों को दी चेतावनी...। ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jul 29, 2023

alert2.png

मौसम विभाग ने शनिवार को 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बेवजह की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की है।

भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी कर कहा है कि डिंडोरी, सतना, अनूपपुर और शहडोल जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा बालाघाट, मंडला, रीवा, सागर, सीधी, सिंगरौली और सिवनी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है। इसके अलावा मुरैना, श्योपुर, बैतूल, रायसेन, शिवपुरी, विदिशा, नर्मदापुरम, उमरिया, पन्ना, नीमच, जबलपुर, दमोह, छतरपुर और कटनी के लिए भी यलो अलर्ट जारी हुआ है।

कैसे थे पिछले 24 घंटे

मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान चंबल, रीवा, शहडोल और उज्जैन संभागों के जिलों में, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर संभागों के जिलों में और जबलपुर सागर संभागों के जिलों में बारिश रिकार्ड की गई है।

कहां कितनी बारिश

शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक कट्टीवाड़ा में 19, बजाग 18, मनगवां, नागौद, चन्नौडी, अलीराजपुर में 11, कुसमी 10, रामपुर बघेलान, चैतपुर, गुढ़, मुलताई में 8, गोहपारू, वेंकटनगर, रायपुरकर्चुलियान में 7, सरदापुर, उज्जैन, जाबोट, जावद में 7, आगर, पिछोर, बदरवार, नटेरन, श्योपुर में 6, चैतहरी में 6 सेमी बारिश रिकार्ड की गई।

सतर्क रहने की सलाह (imd warning)

मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि जब गरज-चमक होती है तो ऐसी स्थिति में घर के भीतर रहना ही उचित है, बेवजह की यात्रा से बचना चाहिए। सुरक्षित आश्रय लेना चाहिए। पेड़ों के नीचे शरण कभी नहीं लेना चाहिए। कंक्रीट के फर्श पर नहीं लेटना चाहिए कंक्रीट की दीवारों का भी सहारा नहीं लेना चाहिए। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लग अलग कर देना चाहिए। वहीं तूफान के दौरान जल स्रोतों से दूर रहना ही उचित होगा।

इसके अलावा जब भारी बारिश हो तब भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। घर के खिड़की और दरवाजे बंद रखना ही उचित होता है। यात्रा से भी बचना चाहिए। निचले क्षेत्रों में नहीं जाना चाहिए, जहां जल्द ही पानी भर जाता है। भारी बारिश के दौरान कच्चे और पुराने मकानों में कभी भी शरण नहीं लेना चाहिए।