22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार, तीसरी लहर से बचना है, हम निश्चिंत ना हो जाएं

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ....

2 min read
Google source verification
कोरोना : 29 दिन बाद 20 फीसदी से कम हुई पॉजिटिविटी दर

corona

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। शनिवार को 49 जिलों में 10 से कम नए संक्रमित बढ़े। केवल तीन जिले ही ऐसे हैं, जहां 20 से ज्यादा नए संक्रमित निकल रहे हैं। इधर, संक्रमण दर भी 0.4 प्रतिशत पर आ गई है। प्रदेश में शनिवार को 337 नए मामले सामने आए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी देशों में कोरोना के केस लॉकडाउन खुलने के बाद बढ़ गए हैं। तीसरी लहर दिखाई दे रही है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ। ये ऐसा ढांचा बन गया है, जिसको हम बनाए रखना चाहते हैं। ये काम क्या करेगा इस पर आपके सुझाव चाहता हूं। नंबर एक जरूरत है- सावधान रहने की। हम निश्चिंत ना हो जाएं।

शनिवार को इंदौर में 96, भोपाल में 93 और जबलपुर में 23 संक्रमित बढ़े। शेष सभी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 9 तक रही। इधर, अब प्रदेशभर में एक्टिव केस भी 4775 हो गए हैं। इस समय सभी जिलों में एक्टिव मरीज हैं। सबसे ज्यादा 1475 केस भोपाल में हैं जबकि दूसरे नंबर पर 742 केस के साथ इंदौर है। सबसे कम एक एक्टिव केस आलीराजपुर में हैं।

यहां नए मरीज नहीं शनिवार को 13 जिलों में एक भी केस सामने नहीं आया। इनमें भिंड, आलीराजपुर, खंडवा, गुना, मंडला, सिवनी, टीकमगढ़, झाबुआ, बालाघाट, सीधी, कटनी, सीहोर और शिवपुरी शामिल हैं। रिकवरी रेट 98.31% से अधिक अब प्रदेश में रिकवरी रेट 98.31 हो गई है। संक्रमितों की संख्या में कमी आने से मौतें भी धीरे-धीरे कम होने लगी हैं।